अग्निपथ पर भड़का ग्वालियर में बवाल, युवकों ने गोला का मंदिर चौराहे पर किया हंगामा, लगाई आग

in #gwalior2 years ago

IMG_20220616_132852.jpg

ग्वालियर, । अग्निपथ याेजना के तहत सेना भर्ती किए जाने के निर्णय काे लेकर ग्वालियर में युवाओं में आक्राेश भड़क गया है।
इसके विराेध में आज युवाओं की भीड़ गाेला का मंदिर चाैराहे पर जमा हाे गई। इसके बाद शुरू हुआ उत्पात, जिसके कारण चाराें तरफ का ट्रैफिक थम गया। घटना की जानकारी लगते ही पुलिस प्रशासन अलर्ट माेड पर आ गया है। उधर युवाओं ने यहां पर हंगामे के दाैरान सड़क पर लकड़ियां एवं कागजाें के जरिए आग लगा दी है। ऐसे में आक्राेश भड़कते देख पुलिस प्रशासन के भी हाथ पैर फूल गए हैं।
पुलिस के अधिकारी माैके पर पहुंचकर युवाओं से बात करके हंगामा शांत करने के प्रयास में जुटे हुए हैं।
उधर युवाओं का स्पष्ट कहना है कि वह पिछले दाे साल से मैदान में पसीना बहा रहे हैं और अब कहा जा रहा है कि अग्निपथ याेजना के तहत भर्ती की जाएगी, यह सरासर अन्याय है। ये आंदाेलन की केवल शुरुआत है, यदि आदेश में बदलाव नहीं किया गया ताे आंदाेलन विकराल रूप धारण करेगा।
पहले भी हाे चुका है हंगामा, पुलिस प्रशासन के हाथ पैर फूलेः दरअसल ग्वालियर में कुछ साल पूर्व भी सेना भर्ती के दाैरान युवा इसी प्रकार से सड़काें पर उतर आए थे। तब हंगामा मेला ग्राउंड से शुरू हुआ, फिर गाेला का मंदिर और स्टेशन बजरिया तक पहुंच गया था। इस दाैरान गुस्साए युवाओं ने कई वाहनाें काे आग लगा दी थी और जमकर ताेड़फाेड़ की गई थी।