कचरे की ट्रॉली वापस कर प्राइवेट एंबुलेंस में दफनाया थाना प्रभारी ने अज्ञात महिला का शव

in #bhopal2 years ago

IMG_20220606_062139.jpg

भिण्ड। गोहद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में 2 जून को एक अज्ञात महिला की मौत हो गई थी जो मानसिक रूप से कुछ विक्षिप्त भी लग रही थी कुछ लोग महिला को 2 जून की दोपहर अस्पताल में छोड गए थे, जहां महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई जिसकी शिनाख्त करने के काफी प्रयास के लिए लेकिन शिनाख्त नहीं हो पाई महिला की मौत की सूचना डॉक्टर अनिल मौर्य ने सुरक्षा गार्ड प्रदीप भटेले के द्वारा पुलिस थाना के लिए तहरीर भेजी जिसके बाद पुलिस ने अस्पताल पहुंचकर महिला का पोस्टमार्टम कराया पहचान न होने के कारण अज्ञात अवस्था में नगर पालिका की मदद से शब को दफनाने की प्रक्रिया के तहत महिला को रीति रिवाज के अनुसार साड़ी, फूलमाला,गुलाल आदि डालकर कर मुक्तिधाम ले जाने के लिए वाहन बुलवाया गया। लेकिन नगरपालिका ने कचरे की ट्रॉली को शव ले जाने के लिए भेज दिया जिसे देख थाना प्रभारी राजेश सातनकर ने मानवता की मिसाल पेश करते हुए कचरा वाहन को तुरंत वापस कर दिया और स्थानीय नागरिकों की मदद से प्राइवेट एंबुलेंस को बुलवाया जिससे महिला के शव को ले जाकर मुक्तिधाम के पास दफनाया हालांकि कुछ लोगों का कहना है कि महिला लगभग 15 दिन से चितोरा के पास विक्षिप्त अवस्था में घूमती हुई देखी गई थी पुलिस ने शिनाख्तगी की काफी कोशिश की लेकिन शिनाख्त नहीं हो सकी जिस कारण पुलिस ने शव को दफनाया जिसमें एएसआई एमएल डोंगर, आरक्षक सुनील शर्मा,मनोज शर्मा, गुड्डू गुर्जर ने सहयोग किया।
थाना प्रभारी ने दिखाई मानवता
थाना प्रभारी राजेश सातनकर ने अज्ञात महिला के शव का पोस्टमार्टम स्वयं मौजूद रहकर कराया जिसके बाद नगर पालिका से शव ले जाने के लिए वाहन मंगाया जिस पर नगरपालिका ने कचरे की ट्रोली भेज दी जिसे थाना प्रभारी ने तुरंत वापस किया और प्राइवेट तौर पर एंबुलेंस बुलाकर शव को भेजा जहां महिला को सम्मान को साथ दफनाया