EPFO के 28 करोड़ खाताधारकों का डाटा लीक!, कहीं आप तो नहीं हुए शिकार

in #aaj2 years ago

अगर आप भी कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) से जुड़े हुए हैं, तो आपके लिए बड़ी खबर है. एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि करीब 28 करोड़ पीएफ खाताधारकों (PF Account Holders) का डाटा ऑनलाइन लीक (Data Leak) हो गया है. इनमें आधार से लेकर बैंक अकाउंट तक की डिटेल शामिल हैं.

दो IP एड्रेस पर डाटा लीक
यूक्रेन के साइबर सिक्योरिटी रिसर्चर बॉब डियाचेंको (Bob Diachenko) ने ये बड़ा दावा दिया है, जो पीएफ खाताधारकों को बेहद चौंकाने वाला है. इस संबंध में जारी रिपोर्ट में बताया गया कि बीते 2 अगस्त को डियाचेंको ने पता लगाया कि दो अलग-अलग आईपी एड्रेस (IP Address) के तहत अगस्त की शुरुआत में पीएफ खाताधारकों का डाटा लीक हुआ है. जहां एक आईपी एड्रेस में 28,04,72,941 खाताधारकों के रिकॉर्ड सार्वजनिक किए गए, जबकि दूसरे आईपी एड्रेस में 83,90,524 खाताधारकों का रिकॉर्ड लीक किया गया है. Screenshot_2022-08-07-15-22-11-52.jpg