पैंथर के डर से सहमे ग्रामीण वन विभाग की पकड़ से दूर

in #barsani2 years ago

IMG-20220527-WA0018.jpgबरसनी । कस्बे के फतेहपुरा के पास बंद पड़ी ग्रेनाइट की एक माइंस के पत्थरों के बीच पैंथर ने अपना घर सा बना लिया है । वह शिकार के लिए रात को उस माइनिंग से निकलता है । जिससे कई ग्रामीणो ने देखा है । उसके डर से लोगो ने अपने घर जाने वाले रास्तो पर जाना ही छोड़ दिया है वही कई किसान लोग अपने खेतों पर जाने को भी डरने लगे है । पैंथर ने कई जानवरों व पशुओं को अपना शिकार बना लिया है । पिछले एक महीने से इन्ही ग्रेनाइट के बड़े बड़े पत्थरो के बीच अपना डेरा डाल रखा है जिसके डर से ग्रामीण सहमे हुए है । वन विभाग एक माह पूर्व इसको पकड़ने के लिए पिंजरा भी लगाया मगर वन विभाग की पकड़ से दूर है अभी भी पैंथर

दो बार गांव के नजदीक देख चुके ग्रामीण - रात होते ही पैंथर अपने शिकार के लिए निकल जाता है वही ग्राम पंचायत के नजदीक राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के समीप बनी हुई पानी की पो के पास भी ग्रामीणो ने पैंथर को देखा था वही जानकारी के अनुसार आमेसर ग्राम पंचायत क्षेत्र से भी विचरण करता हुआ पाया गया जहाँ पर पैंथर ने गायों का शिकार किया है ।