जोधपुर: रेलवे अस्पताल के नए मॉड्यूलर ऑपरेशन थिएटर में कामकाज शुरू।

in #news2 years ago

राजस्थान में उत्तर-पश्चिम रेलवे के जोधपुर मंडल अस्पताल में 50 लाख रुपए की लागत से नवनिर्मित ऑपरेशन थिएटर में गंभीर रेल कर्मचारियों और उनके आश्रितों की आवश्यक सर्जरी से संबंधित कामकाज शुरू हो गया है. इससे कर्मचारियों को महंगी सर्जरी के लिए निजी अस्पतालों में रेफर नहीं करना पड़ेगा।
मंडल रेल प्रबंधक गीतिका पांडेय ने बताया कि मंडल रेलवे अस्पताल में नवनिर्मित मॉड्यूलर ऑपरेशन थिएटर में ऑपरेशन संबंधी कामकाज प्रारंभ कर दिया गया है जिससे रेल कर्मचारियों और उसके आश्रितों को सर्जरी से संबंधित आवश्यक सेवाएं उपलब्ध हो सकेंगी. उन्होंने बताया कि, रेलवे अस्पताल में ऑपरेशन से संबंधित कामकाज शुरू होने पर गंभीर रोगियों को दूसरे निजी अस्पतालों में रेफर करने और इलाज में लगने वाले समय में कमी आएगी जिससे स्वास्थ्य दर में भी सुधार होगा।