जयपुर सहित 18 जिलों में आज भी बारिश का अलर्ट

in #news2 years ago

राजस्थान में बारिश का दौर आज भी जारी है। प्रदेश के अधिकतर जिलों में रविवार देर रात से ही रुक-रुककर बारिश हो रही है। सोमवार को 18 जिलों में तेज बारिश और बिजली गिरने का अलर्ट जारी किया गया है।

इससे पहले रविवार को प्री मानसून जमकर बरसा। हनुमानगढ़ में राजस्थान का सबसे ठंडा दिन रहा। जोरदार बारिश की वजह से हनुमानगढ़ का अधिकतम तापमान लुढ़ककर 29 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया। जयपुर में सुबह से रुक-रुककर बारिश का दौर जारी रहा। इससे सामोद में झरना बहना शुरू हो गया। जयपुर के अलग-अलग क्षेत्रों में 50 एमएम तक बारिश हुई। साथ ही तापमान 6 डिग्री तक नीचे आ गया।

राजस्थान में रविवार को कुल 13 जिलों में बारिश रिकॉर्ड की गई। सबसे ज्यादा बारिश सीकर में दर्ज की गई। यहां 48.0 एमएम बारिश हुई। वहीं, जयपुर दूसरे नंबर पर रहा। यहां कुल 44.8 एमएम बारिश हुई।

रविवार को प्री-मानसून की बारिश नहीं जयपुर को भिगो कर रख दिया। जयपुर की सड़कों पर पानी भर गया। इस दौरान चारदीवारी में हालात इतने बिगड़ गए कि वाहन चालकों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ा। मानसरोवर, झोटवाड़ा, खातीपुरा, वैशाली नगर, सिरसी रोड, अजमेर रोड, आगरा रोड पर करीब 40 से 50 एमएम तक बारिश दर्ज की गई। तापमान में करीब 4 से 6 डिग्री तक गिरावट दर्ज की गई।
अगले 48 घंटे बरसेंगे बादल
जयपुर मौसम केंद्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि प्री-मानसून प्रदेश में अगले 48 घंटों तक एक्टिव रहेगा। इस वजह से तापमान में तीन से 5 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट भी आ सकती है। उन्होंने बताया कि राजस्थान के उत्तरी हिस्से में पश्चिमी विक्षोभ भी सक्रिय है। वहीं प्रदेश में बंगाल की खाड़ी और अरब सागर से हवाओं के साथ नमी की सप्लाई भी हो रही है। यही कारण है कि राजस्थान में पिछले 24 घंटे से बारिश का दौर चल रहा है। जो आगे भी जारी रहेगा।