केंद्रीय मंत्री सुभाष सरकार ने राज्य सरकार पर तिरंगा फहराने की अनुमति न देने का आरोप लगाया

in #wortheum2 years ago

केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री सुभाष सरकार ने शनिवार को आरोप लगाया कि पश्चिम बंगाल सरकार ने उन्हें केंद्र के 'आजादी का अमृत महोत्सव' और 'हर घर तिरंगा' मुहिम के तौर पर पश्चिम मेदिनीपुर जिले के सुधार गृह में राष्ट्रीय ध्वज फहराने की अनुमति नहीं दी।यह नायकों के बलिदान के प्रति राज्य सरकार की उदासीनता को दर्शाता है - मंत्रीसुभाष सरकार ने दावा किया कि मिदनापुर केंद्रीय सुधार गृह में उनके दौरे के बारे में राज्य के अधिकारियों को जानकारी दी गई थी, लेकिन उन्होंने पाया कि वहां तिरंगा फहराने की कोई व्यवस्था नहीं की गई थी।उन्होंने जेल परिसर के बाहर संवाददाताओं से कहा, जब मैंने परिसर में कदम रखा, तो मैंने पाया कि राष्ट्रीय ध्वज फहराने की कोई व्यवस्था नहीं की गई थी। यह हमारे नायकों के बलिदान के प्रति पश्चिम बंगाल सरकार की उदासीनता को दर्शाता है।केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री की टिप्पणियों पर प्रतिक्रिया देते हुए, तृणमूल कांग्रेस के प्रवक्ता सुखेंदु शेखर रॉय ने कहा, ‘‘उनकी ओर से दिए गए इस तरह के बयान से ज्यादा हास्यास्पद कुछ नहीं हो सकता।’’Screenshot_2022-08-14-08-30-27-88_aa97974b1f9fafe11147b2ad25f17868.jpg

Sort:  

https://wortheum.news/@kunalagrawal#
👆🏻👆🏻👆🏻👆🏻👆🏻👆🏻👆🏻👆🏻👆🏻👆🏻👆🏻👆🏻👆🏻
Sir/Ma'am please follow me and like my news.🙏🏻🙏🏻