करंट की चपेट में आने से किसान दंपति की मौत

in #accident2 years ago

बिजली के खंबे से लगे तार के करंट की चपेट में आने से किसान दंपति की मौतIMG-20220804-WA0140.jpg

बिजली के खंबे से लगे तार के करंट की चपेट में आने से किसान दंपति की मौत

खेत में काम करते समय फेंसिंग तारों के माध्यम से लगा करंट

पति को बचाने के प्रयास में महिला की गई जान

बारीगढ़ नगर परिषद बारीगढ़ के उसराही हार मे आज सुबह एक दुखद घटना हो गई जब ब्रजेश चौरसिया के खेत में बंटाई से काम करने वाले किसान मजदूर बलोका प्रसाद अनुरागी उम्र 65वर्ष और उनकी पत्नी गुलाब रानी अनुरागी उम्र 60वर्ष की करंट के चपेट में आने से मृत्यु हो गई।।
वहां मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार प्रतिदिन की तरह आज सुबह भी वार्ड क्रमांक 15 निवासी बलोका प्रसाद अनुरागी अपने खेत में काम कर रहा था तभी वह खेत के बारी में लगे बिजली के पोल के संपर्क में आए और उन्हें करंट लगा यह देखकर खेत में काम कर रही उनकी पत्नी गुलाब रानी अनुरागी उनको बचाने के प्रयास में दौड़ी और वह खुद करंट के चपेट में आ गई।
करंट का असर इतना प्रभावशाली था कि दोनों किसान दंपतियों का मौके पर ही निधन हो गया।।

मौके पर मौजूद लोगों ने थाना जुझार नगर पुलिस को घटना की सूचना दी पुलिस बल ने घटनास्थल पर पहुंचकर दोनों शवों को अपने कब्जे में लेकर मर्ग कायम किया और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।।

Sort:  

अपनी खबरों को लाइक करें साथ ही अन्य साथियों की खबरों को भी लाइक करें और उस पर कमेंट करें इससे सभी का फायदा