यूईआई ग्लोबल संस्थान ने कराया आगरा में राष्ट्रीय खेलकूद प्रतियोगिता का पांचवां संस्करण

in #agra7 months ago

IMG-20240208-WA0551.jpg

आगरा। यूईआई ग्लोबल संस्थान की ओर से 5वें राष्ट्रीय खेलकूद समारोह का आयोजन दयालबाग स्थित प्रिल्युड पब्लिक स्कूल में गुरुवार किया गया। जिसमे चंडीगढ़, पूना, त्रिवेद्रम, जयपुर, दिल्ली, लखनऊ, लुधियाना, जालंधर और आगरा के करीब 500 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया शुभारंभ संस्थान प्रमुख मनीष खन्ना, आगरा निदेशक नितिन खंडेलवाल, स्कूल निदेशक सुशील गुप्ता और मोनिका नारंग ने मशाल जला कर किया। मुख्य कार्यवाहक अधिकारी मनीष खन्ना ने बताया कि पहली बार आगरा में संस्थान द्वारा तीन दिवसीय आगरा में राष्ट्रीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन हो रहा है। जिसमे क्रिकेट, फुटबॉल, वॉलीबॉल, बास्केटबॉल, बैडमिंटन, टेबल टेनिस सहित 14 खेलों का आयोजन किया गया।

ये हुए खेल
पहले दिन क्रिकेट में पहला मैच आगरा अल्फा बनाम जयपुर जैगुआर के मध्य हुआ जिसमे निर्धारित दस ओवर में सभी विकेट खो कर 72 रन बनाए और इसके जवाब में रन बनाने उतरी जयपुर जैगुआर ने सभी विकेट खो कर महज 47 रन पर ही सिमट गई और आगरा अल्फा की टीम ने 25 रन से मैच जीता। दूसरा मैच पूना पैंथर्स और दिल्ली डायमंड के मध्य हुआ जिसमे पूना ने 7 विकेट के नुकसान पर निर्धारित 10 ओवर में 107 रन का लक्ष्य दिल्ली डायमंड की टीम को दिया। दिल्ली डायमंड के खिलाड़ी सभी विकेट गवा कर मात्र 49 रन ही बना सके और बुरी तरह हार गए। 58 रन से पूना पैंथर्स ने विजयश्री अपने नाम की। अंतिम मैच चंडीगढ़ क्रेकर्स और लखनऊ लायंस के बीच खेला गया जिसमे चंडीगढ़ क्रेकर्स ने 6 विकेट खो कर 50 रन बनाए और लखनऊ लायंस की टीम जब 51 रन का स्कोर बनाने उतरी तो 28 रन पर ताश के पत्तो की तरह बिखर गई और हार गई। 22 रन से चंडीगढ़ क्रेकर्स विजेता बनी। वही, बैडमिंटन के खेल में पुणे महिला टीम को स्वर्ण पदक, दिल्ली पुरुष टीम को स्वर्ण और आगरा टीम को रजत पदक मिला। शॉर्ट पुट में लखनऊ को स्वर्ण और पुणे को रजत पदक मिला। फुटबॉल में चंडीगढ़ और लखनऊ के मध्य शुक्रवार को फाइनल मैच खेला जाएगा। इस दौरान मुख्य आकर्षण का केंद्र सेफ कंपटीशन रहा। सभी का धन्यवाद दिव्या जुमानी ने दिया। इस अवसर पर आकाश खन्ना, प्रदीप गोयल, रुचिका आहूजा, आनंद जोशी, शिखा, गरिमा, अभिजीत, रजत, सुगंध आदि मौजूद रहे।