तालाब में डूबने से व्यक्ति की मौत, परिवार में मचा कोहराम

in #sadnews2 years ago

IMG_20220802_204317.jpg
आगरा । शमसाबाद थाना क्षेत्र के धिमिश्री अंतर्गत एक गांव में 40 वर्षीय व्यक्ति गांव में बने गहरे तालाब में डूब गया। तालाब में डूबने से शख्स की मौत हो गई। ग्रामीणों और परिजनों को व्यक्ति के तालाब में डूबने की जानकारी तालाब के पास पड़े मृतक के मोबाइल से हुई। तालाब में डूबे व्यक्ति के शव को तालाब में मौजूद खूंखार कछुओं ने नोच कर क्षत-विक्षत कर दिया। व्यक्ति की मौत की सूचना पर इलाका पुलिस मौके पर पहुंची, फिलहाल परिजनों ने कोई भी कार्यवाही कराने से मना कर दिया है।

जानकारी के मुताबिक बास बले गांव के रहने वाले 40 वर्षीय तुकमान सिंह पुत्र बाबूलाल दूध बेचने का काम करते हैं। विगत रात्रि करीब 10:00 बजे तुकमान दूध बेचकर घर की तरफ आया और घर के पास बने तालाब की तरफ टहलने चला गया। परिजनों के मुताबिक तालाब में तुकमान का पैर फिसला और डूबने से उसकी मौत हो गई। दरअसल तुकमान टहलने के बाद घर नहीं लौटा तो सुबह परिजनों ने उसकी खोजबीन शुरू की। रिश्तेदारों में फोन किए, लेकिन कुछ पता नहीं चल सका। मंगलवार को तकरीबन दोपहर तीन बजे गांव में बने तालाब के पास जब मृतक का मोबाइल मिला तो जानकारी मिली। परिजनों ने ग्रामीणों की मदद से तालाब से तुकमान सिंह का शव निकाला। ग्रामीणों की मानें तो तालाब काफी गहरा है, जिसमें खूंखार कछुए भी हैं। ग्रामीणों ने मृतक के शव को जब बाहर निकाला तो कछुओं ने शव को क्षत-विक्षत कर दिया था। व्यक्ति की मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है। मृतक की पत्नी की 4 साल पहले बीमारी से मौत हो चुकी है। मृतक के तीन बेटे और दो बेटियां हैं, जिनके ऊपर से पिता का साया उठ गया है परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।