पानी की समस्या को लेकर आज दोपहर 1:30 बजे कलक्टर ऑफिस पहुंच कर ज्ञापन दिया

in #pani2 years ago

पानी की समस्या को लेकर केरु पंचायत समिति प्रधान अनुश्री पूनिया के नेतृत्व में ग्राम पंचायत कराणी व लोरड़ी डेजगरा ग्राम पंचायत की जनता के साथ आज दोपहर 1:30 बजे कलक्टर ऑफिस पहुंच कर ज्ञापन देंगे|पूनिया का कहना है कि अगर कलक्टर महोदय द्वारा हमारी समस्या का स्थायी समाधान नही निकाला गया तो ग्रामीणों के साथ कलेक्टर कार्यालय या जलदाय विभाग(PHED) कार्यालय के बाहर अनिश्चितकालीन धरने पर बैठेंगे|

यह है पूरा मामला-

कराणी में पानी की समस्या को लेकर केरु प्रधान के नेतृत्व में दो दिन से ग्रामीण कर रहे हैं प्रदर्शन

पंचायत समिति केरु प्रधान अनुश्री पूनिया के नेतृत्व में ग्राम पंचायत कराणी में चली आ रही पानी की समस्या के समाधान को लेकर चल रहे दो दिन से विरोध प्रदर्शन का विभाग के अधिकारी न तो कोई स्थायी हल निकाल पा रहे हैं न ग्रामीणों को संतोषजनक जवाब दे रहे हैं|
केरु प्रधान पूनिया ने बताया कि ग्राम पंचायत कराणी में राजनीतिक द्वेष भावना के तहत यहाँ की जनता को पीने के पानी से वंचित किया जा रहा है|ग्राम पंचायत में जल जीवन मिशन के तहत डाली जा रही पाइप लाइन एक राजनीतिक पहुंच वाले परिवार के लिए व्यक्तिगत रूप से उसके घर तक बिछाई जा रही है जबकि उसके चक्कर में दर्जनों परिवार वंचित रह रहे हैं|इसी मामले को लेकर केरु प्रधान अनुश्री पूनिया दो दिन से लगातार ग्रामीणों के साथ PHED कार्यालय व ग्राम पंचायत मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन कर रही है लेकिन जिम्मेदार अधिकारी राजनीतिक दबाव में जनता की समस्या का समाधान नहीं कर रहे हैं|
|