उपखण्ड बाली के फालना अनवरत रूप से जारी भोले का भंडारा कार्यक्रम

in #bali2 years ago

IMG-20220611-WA0250.jpg फालना अनवरत रूप से जारी भोले का भंडारा कार्यक्रम शहर में गायों एवं कुत्तों के लिए आटे की रोटियां बना कर शहर में सुबह और शाम वितरित की जा रही है भोले के भंडारे के मुख्य व्यवस्थापक समाजसेवी नरसिंहपुरी गोस्वामी ने बताया कि 1 मार्च 2022 महाशिवरात्रि से सुचारू रूप से चालू की गई सेवा भावी योजना मै कोई भी भामाशाह अपना सहयोग कर सकते इस भोले के भंडारे में प्रतिदिन सुबह 10 किलो और शाम को 10 किलो कुल मिलाकर 20 किलो आटे की रोटियां बना कर गाय और कुत्तों को निशुल्क रूप से वितरित की जा रही है जिसमें शहरवासियों का पूर्ण रुप से सहयोग मिल रहा है इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से महिपालसिंह भाटी,देवेंद्र सिद्धावत, प्रितपाल सिंह छाबड़ा,अमित मेहता, जगदीश सोनी, रमेश शाह,महेंद्र तिवारी,पारस सोमपुरा, केशवपुरी गोस्वामी,शिव प्रकाश तिवारी, ललित मालवीय,कुणाल पवार, कल्पेश शर्मा, दशरथ व्यास हनुवत मालवीय,जोरा राम देवासीआदि सेवाभावी कार्यकर्ता दिन रात से लगे हुए हैं

Sort:  

Good