क्षत्रिय सरगरा समाज विकास समिति खुडाला-फालना की बैठक व चुनाव सम्पन्न

in #bali2 years ago

क्षत्रिय सरगरा समाज विकास समिति खुडाला-फालना की बैठक व चुनाव सम्पन्नIMG-20220619-WA0230.jpg

तीसरी बार निर्विरोध समिति अध्यक्ष बने दिनेश सरगरा

नवीन कार्यकारिणी का हुआ गठन, नवनियुक्त पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं को दिलाई शपथ

फालना

क्षत्रिय सरगरा समाज विकास समिति खुडाला फालना की बैठक व चुनाव का आयोजन श्री निम्बेश्वर महादेव मंदिर परिसर स्थित धर्मशाला में समिति संरक्षक डॉ. किरण चौहान व मनोज सोलंकी के संरक्षण में रविवार को किया गया।

मीडिया प्रभारी राकेश चौहान, बाली ने बताया कि बैठक में सर्वप्रथम सत्र 2021-22 के आय व्यय का ब्यौरा प्रस्तुत कर समाज सुधार विषयक विचार विमर्श कर समाज के छात्रावास हेतु भूमि आवंटन की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की गयी।

तत्पश्चात वर्तमान कार्यकारिणी को भंग करने की घोषणा कर चुनाव समिति के निर्देशन में नवीन कार्यकारिणी का चुनाव करवाया गया। जिसमें अध्यक्ष पद के लिए दो आवेदन आये दिनेश सरगरा व छोगाराम का। जिसमें बाद छोगाराम ने अपना नाम वापस लिया और तीसरी बार निर्विरोध समिति अध्यक्ष दिनेश सरगरा को बनाया गया।

खबर का बॉक्स

नवीन कार्यकारिणी का किया गठन

नवीन कार्यकारिणी के गठन में अध्यक्ष दिनेश सरगरा, उपाध्यक्ष मांगीलाल चौहान, पुखराज, सचिव छोगाराम बमणिया, सह सचिव बसंत सरगरा, कोषाध्यक्ष जीवाराम चौहान, सह कोषाध्यक्ष रमेश कुमार शिवतलाव, महामंत्री भरत कुमार गहलोत, सुरेश परमार, शिक्षा मंत्री भीमाराम, किरणराज, प्रवक्ता भवरलाल चौहान, मीडिया प्रभारी राकेश चौहान बाली, विधि सलाहकार एडवोकेट राजकुमार चौहान, संगठन मंत्री बाबूलाल भूरावत, चंपालाल, तगाराम, प्रचार मंत्री अमृत कुमार, विनोद धवल, भेराराम, मनीष, सलाहकार प्रतापराम चौहान, देवाराम, दूदाराम चौहान, पुखराज खेवाड़, रतनलाल गहलोत, खेल एवं युवा मंत्री अमृत भंदेशा, गौरव परमार, सांस्कृतिक मंत्री रतनलाल भूरावत, श्रवण कुमार चौहान, प्रचार मंत्री प्रकाश पंवार, देवाराम, श्रवण कुमार, सदस्य ललित चौहान, दिनेश कुमार, मदनलाल को नियुक्त किया गया।

संरक्षक डॉ. चौहान द्वारा नवगठित कार्यकारिणी को विधान के अनुसार शपथ ग्रहण करवाया गया।

फोटो केप्शन
क्षत्रिय सरगरा समाज विकास समिति खुडाला-फालना की बैठक में उपस्थित सदस्यगण।

क्षत्रिय सरगरा समाज विकास समिति खुडाला-फालना के चुनाव बाद शपथ लेते पदाधिकारी।