फालना गांव में घर घर कचरा संग्रहण व निस्तारण योजना का शुभारंभ

in #bali2 years ago

सुजाराम चौधरी फालना
Screenshot_20221010-083943_InShot.jpg
ग्राम पंचायत फालना गांव द्वारा घर-घर कचरा संग्रहण व निस्तारण योजना का शुभारंभ करते हुए सरपंच करण सिंह राजपुरोहित ने कचरा संग्रहण वाहन ट्रैक्टर ट्रॉली को हरी झंडी दिखाकर वाहन को रवाना किया।
IMG-20221009-WA0220.jpg
सरपंच ने बताया कि स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के तहत स्वच्छता पखवाड़े के अंतर्गत त्योहारों की सीजन को देखते हुए साफ सफाई का विशेष ध्यान रखने के लिए कचरा संग्रहण वाहन की सुविधा उपलब्ध कराई गई है तथा ग्रामीणों को स्वच्छ फालना गांव स्वस्थ फालना गांव के बारे में जागरूकता रखते हुए गांव को स्वच्छ रखने की में प्रत्येक नागरिक अपनी भागीदारी निभाएं तो गांव में साफ सफाई के प्रति लोगों को जागरुकता आएगी इस कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों को तिरंगा यात्रा के दौरान शहीदों के विभिन्न पात्र बनने पर उन्हें पारितोषिक देकर सम्मानित किया गया!
IMG-20221009-WA0218.jpg
इस दौरान उपसरपंच छोगाराम चौधरी, वार्ड पंच कैलाश डांगी, माला राम चौधरी पंचायत सहायक चंद्र प्रकाश शर्मा आशा सहयोगिनी चंदा अवस्थी, सविता मेघवाल कर्मचारी मगाराम चौधरी शहीद ग्रामीण व विद्यार्थी उपस्थित थे!