मुनादी कर मीट माफिया का मकान किया कुर्क।

in #meerutkurck2 years ago

मेरठ मे अपराध पर अंकुश लगाने तथा अपराधियो कमर तोड़ने के चलते मेरठ पुलिस द्वारा लगातार अभियान चलाया जा रहा है। तथा अपराधियो द्वारा अपराध कर अवैध रूप से अर्जित सम्पत्तियो के जब्तीकरण की कार्यवाही की जा रही है।
थाना फलावदा जनपद पर पंजीकृत गैगस्टर एक्ट मे वांछित चल रहे परवेज पुत्र इरशाद नि0 ग्राम सनौता थाना फलावदा नें अपने साथियों के साथ मिलकर मीट तस्करी कर करोड़ों की संपत्ति इकठ्ठा कर ली थी। परवेज के विरुद्ध लगभग 36 मुकदमे पंजीकृत है। इसने अपराध करके अवैध रुप से चल अचल सम्पत्ति का निर्माण किया है । जिसके द्वारा महाराष्ट्र में धोखाधडी मांस तस्करी जैसे जघन्य अपराध किये है इसके अतिरिक्त ग्राम सनौता में भी मारपीट व अवैध अस्लाह रखना, फायरिंग,बलवा व रंगदारी आदि जैसे जघन्य अभियोग थाना फलावदा और अन्य राज्यों थाना प्रागपुरा जिला जयपुर राजस्थान व जनपद मु0नगर व शामली में भी मुक़दमे पंजीकृत है । आरोपी लम्बे समय से फरार चल रहा था। जिसके विरुद्ध न्यायालय नें भी वारंट जारी कर दिए थे।हाजिर न होने पर चार अप्रेल 2021 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मेरठ के द्वारा 25 हजार रुपये का ईनाम घोषित* किया गया था। इसके उपरान्त भी हाजिर न होने पर आरोपी द्वारा अवैध रुप से अर्जित की गयी सम्पत्ति जिसमें एक मकान(एक मंजिल) एक मकान (चार मंजिल) व एक मकान बैठकनुमा जिनको अवैध रुप से अर्जित की गई सम्पत्ति से निर्माण कार्य कराया गया था। एवं अभियुक्त परवेज व परवेज के भाई शुएब उर्फ बब्लू के नाम वाहन क्रेटा,फोरचूनर,आयशर कैंटर, यामाहा एक्टिवा आदि को कुर्क करते हुए लगभग सवा करोड की सम्पत्ति को जब्त कर लिया। थानाध्यक्ष फलावदा और भारी पुलिस बल को साथ लेकर पुलिस ने पहले आरोपी के मकान के आसपास मुनादी कराई उसके बाद जब्ती करण कर आरोपी के मकान पर सरकार की संपत्ति का बोर्ड लगा दिया। पुलिस ने इस दौरान आरोपी के सभी मकानों पर सील लगाते हुए अलाउंस कराया कि यह सरकार की संपत्ति है इसे कोई न तो खरीदें और ना ही किराए पर ले अगर कोई इस संपत्ति को खरीदा है या किराए पर लेता है तो पुलिस के खिलाफ सख्त कानूनी कार्यवाही करेगी।IMG-20220506-WA0000.jpg