विधायक के क्षेत्र में बिजली के लिए मचा हाहाकार

in #sstnews2 years ago

शहरी क्षेत्र में 24 घंटे ग्रामीण क्षेत्र को 18 घंटे विद्युत सप्लाई
का आदेश बना मजाक
सहारा सन्देश टाइम्स
उमेश चंद्र सोनी
IMG-20220727-WA0000.jpg

मेजा प्रयागराज | मेजा तहसील और आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति नाम का रह गया है आये दिन विद्युत विभाग की लापरवाही से रोस्टर के मुताबिक बिजली नही मिल पाती हर तीसरे दिन कही 33 केवीए का लाइन भस्ट हो जाती है कभी रास्ते मे जर्जर तार टूट कर गिर जाती
हैं, कहीं जंफर फटक जाता है ये जब भी होता है शाम को होता है
हल्की बारिश में फिर रात भर बिद्युत सप्लाई नही मिल सकती यदि इस बीच संबंधित जिम्मेदारों से बात की जाती है तो उनका जवाब वही रटा रटाया लाइन ब्रेक डाउन है बनने के बाद मिलेगी यह हाल है, मेजा विधायक संन्दीप पटेल के क्षेत्र की है जबकि देश सहित प्रदेश और मेजा तहसील, उरुवा ब्लाक में गर्मी का कहर झेल रहे है पिछले 20 दिनों से लोग गर्मी के कहर से बचने के लिए अपने घरों में दुबकने को मजबूर हैं उसके लिए रोस्टर के अनुसार विद्युत सप्लाई तो हर हाल में मिलना चाहिए इन बेशर्म बिद्युत विभाग के संबंधित जिम्मेदारों की वजह से घरों में कैद बड़े, बूढ़े,बच्चे विद्युत सप्लाई न मिलने पर कराह रहे हैं! अब
लोगों ने इनकी शिकायत शासन से करने का मन बनाया है, जिससे इन बिजली से छुटकारा मिल सके और विद्युत सप्लाई सुचारू रूप से मिल सके। वहीं बिजली विभाग के सूत्रों अनुसार मेजा रोड पावर हाउस से एक
ही 33 केवीए केबल से 3 विद्युत सब स्टेशनों को सप्लाई दी जाती है यदि उसको अलग अलग य एक बजाय दो कर दी जाय तो केबिल भस्ट से छुटकारा मिल जाय केबिल अलग करने के लिए संबंधित जिम्मेदारों ने पिछले 3 वर्षों में कई बार विद्युत विभाग के उच्च अधिकारियों को लिखित
में शिकायत कर चुके हैं लेकिन भ्रस्टाचार में आकंठ डूबा विभाग केबिल बदलने और क्षेत्र को रोस्टर अनुसार बिद्युत सप्लाई को तैयार नही ।