अग्निवीरों को 4 साल के बाद रेलवे स्टेशनों पर मिलेगा यह काम, रेल मंत्री की मुहर का इंतजार

in #delhi2 years ago

Agniveer Recruitment 2022 Agnipath Scheme: केंद्र सरकार अग्निपथ योजना में लगातार कई सुविधाओं को शामिल कर रही है। इसके तहत अग्निवीरों को सेवानिवृत्त होने के बाद रेलवे स्टेशनों पर खानपान और बहुउद्देश्यीय स्टॉल आवंटित करने पर विचार किया जा रहा है। रेलवे मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि सरकार की नीति के अनुसार, इस वर्ष 40 हजार अग्निवीरों को भर्ती करेगी। इसमें से 25 फीसदी अग्निवीरों को सेना में रखा जाएगा और शेष 30 हजार को चार वर्ष बाद सेवानिवृत्त कर दिया जाएगा।
railway_rrb_1656152086.jpg
अधिकारी ने बताया कि रेलवे मंत्रालय चार वर्ष बाद सेवानिवृत्त होने वाले अग्निवीरों को रेलवे स्टेशनों पर स्टॉल आवंटित करने का प्रस्ताव तैयार कर रहा है। इससे उन्हें गारंटीशुदा रोजगार मुहैया कराया जाएगा। इस प्रस्ताव पर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव की मुहर लगाने के बाद नीति बनाने का काम शुरू कर दिया जाएगा

एक स्टेशन, एक उत्पाद योजना के तहत आवंटन
अधिकारी ने बताया कि अग्निवीरों को खानपान स्टॉल, बहुउद्देश्यीय स्टॉल के अलावा एक स्टेशन, एक उत्पाद योजना के तहत स्टॉल आवंटित किए जाएंगे। बता दें कि रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने पिछले महीने एक स्टेशन, एक उत्पाद संबंधी नीति लागू की थी। इसके तहत हर शहर के स्थानीय लोकप्रिय उत्पाद को बेचने के लिए हर प्लेटफार्म पर कम से कम दो स्थायी स्टॉल खोले जाएंगे।