सीवर टैंक की सफाई करते समय दो मजदूरों की मौत मचा हड़कंप

in #unnaonews2 years ago

उन्नाव। औद्योगिक क्षेत्र अकरमपुर में स्थित एसीआई फैक्ट्री में दोपहर के समय सीवर टैंक की सफाई करने उतरे दो मजदूरों गैस रिसाव की चपेट में आ जाने से बेहोश हो गए। जिन्हे फैक्ट्री के आपरेटर ने अन्य लोगों की मदद से बाहर निकालने के बाद उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने दोनों मजदूरों को मृत घोषित कर दिया। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर जा पहुंची और दोनो शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया।
IMG-20220515-WA0001.jpg
बता दें कि घटना सदर कोतवाली क्षेत्र में स्थित एसीआई फैक्ट्री की दोपहर के समय की है। जब लवकुश (35) पुत्र प्यारेलाल निवासी नवाबगंज इलाहाबाद व राजकिशोर (50) रामगुलाम निवासी खरौली थाना बारासगवर दोनो फैक्ट्री के श्रमिक हैं। दोपहर के समय फैक्ट्री के अंदर सीवर टैंक की सफाई करने के लिए उतरे थें। तभी गैस रिसाव की चपेट में आने से दोनो बेहोश होकर टैंक में गिर पड़े। जिस देख फैक्ट्री में मौजूद अन्य लोगों में हड़कंप मच गया। आनन फानन में इसकी जानकारी प्रबंधतंत्र को दी गयी। आपरेटर अनुज ने दोनों को अन्य मजदूरो की मदद से बाहर निकल उपचार के लिए जिला अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड लेकर पहुंचे। जहां चिकित्सकों ने दोनो को मृत घोषित कर दिया। आपरेटर अनुज के होश उड़ गए। वह बिना किसी को बताए वहां से रफूचक्कर हो गया। चिकित्सकों की सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।