कैरियर गाइडेंस सत्र का हुआ शुभारंभ 14 मई तक विभिन्न अधिकारी देंगे मार्गदर्शन

in #carrier2 years ago

जिला प्रशासन के अनुकर्णीय प्रयास अंतर्गत से सोमवार 9 मई को कैरियर गाइडेंस कॉउंसलिंग का शुभारंभ हुआ। 9 से 14 मई तक चलने वाली कैरियर गाइडेंस कॉउंसलिंग में जिलें में विभिन्न शासकीय सेवा में पदस्थ अधिकारियों द्वारा प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहें अभ्यर्थियों को मार्गदर्शन देने के साथ ही अपने अनुभव साझा किये जा रहें हैं।

कलेक्टर डॉ राहुल हरिदास फटिंग के निर्देशन में आयोजित किये जा रहे कैरियर गाइडेंस सत्र के पॉलिटेक्निक कॉलेज सिवनी में शुभारंभ के अवसर पर विभिन्न अधिकारियों एवं लगभग 160 छात्र- छात्राओं की उपस्थिति रही। सत्र का प्रारंभ माँ सरस्वती के पूजन अर्चन से किया गया। सत्र में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत सिवनी श्री अभिषेक कुमार एवं मुख्य नगरपालिका अधिकारी सिवनी श्री नवनीत पांडे द्वारा उपस्थित अभ्यर्थियों को मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग एवं संघ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित की जाने वाली परीक्षाओं की विस्तार में जानकारी देते हुए सभी के शंकाओं का समाधान किया। साथ ही राज्य आनंद विभाग से जुड़ी श्रीमती नीलम विश्वकर्मा द्वारा अभ्यर्थियों को प्रतियोगी परीक्षा के तनाव को निपटने तथा समय प्रबन्धन के सम्बन्ध में जानकारी दी गई। लेखा अधिकारी नीलेश जैन तथा स्वेता मौर्य द्वारा अभ्यर्थियों को तैयारियों के समय सकारात्मक रहने को लेकर अपने वक्तव्य दिए गए।

  उल्लेखनीय हैं कि जिला प्रशासन द्वारा संचालित कैरियर गाइडेंस कॉउंसलिंग 14 मई तक संचालित होगी। जिसमें इच्छुक विद्यार्थी शामिल हो सकते