ट्रेन लेट होने पर आईआरसीटीसी देता हैं मुफ्त खाना, चाय एवं नास्ता! हक से मांगे ये सर्विस.

in #ganpati2 years ago

अगर आपकी ट्रेन अपने समय से देरी से चल रही है, तो आईआरसीटीसी आपको खाना और कोई एक कोल्‍ड ड्रिंक ऑफर करती है. ये खाना आईआरसीटीसी की ओर से आपको एकदम फ्री दिया जाता है. ऐसे में आपको कुछ सोचने की जरूरत नहीं है.. रेलवे की सुविधाओं का हक लुत्फ लें. यह आपका अधिकार है. इंडियन रेलवे के नियमों के मुताबिक, ट्रेन के लेट होने पर आईआरसीटीसी की कैटरिंग पॉलिसी के तहत यात्रियों को नाश्ता और हल्‍का भोजन दिया जाता है.IRCTC-Train-Rules.png