सीधी जिले को तत्काल सूखाग्रस्त घोषित किया जाए- ज्ञान सिंह

in #madhyapradesh2 years ago

IMG-20220803-WA0005.jpg

जिले को सूखाग्रस्त घोषित करने कलेक्टर से मिला कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल

सीधी। जिले को सूखाग्रस्त घोषित करने की मांग को लेकर कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल कलेक्टर सीधी से मिलकर सीधी जिले को तत्काल सूखाग्रस्त घोषित कर किसानों मजदूरों एवं गरीबों को राहत प्रदान करने हेतु मांगपत्र सौंपा गया अवर्षा के कारण जिले का किसान और किसानी बहुत प्रभावित हुई है फसलों की बोनी संभव नहीं हो पाई ऐसी परिस्थिति में जिला कांग्रेस कमेटी सीधी जिला कलेक्टर से तत्काल सीधी जिले को सूखाग्रस्त घोषित करने की मांग करती है उक्त बातें कहते हुए जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष ज्ञान सिंह ने आगे कहा कि इस वर्ष बरसात के सीजन में अभी तक सीधी जिले में बहुत कम मात्रा में बारिश हुई है जिसके कारण जिले के किसान की धान की फसल सबसे ज्यादा प्रभावित हुई है साथ में उड़द मूंग और अरहर की खेती किसान के द्वारा कर दी गई थी वह भी अवर्षा के कारण सूख चुकी है ऐसी परिस्थिति में जिले के किसान को मदद की आवश्यकता है श्री सिंह ने आगे कहा कि जिला कलेक्टर तत्काल जिले को सूखाग्रस्त घोषित कर किसानों को आर्थिक सहायता राशि मंजूर करें जिससे किसान का जीवकोपार्जन संभव हो सके । साथ ही खेतों में काम करने वाले मजदूर भी प्रभावित हुए हैं अतः सीधी जिले के समस्त ग्राम पंचायतों में मनरेगा योजना के तहत तत्काल प्रभाव से कार्य चालू कराया जाए जिससे गांव के किसानों के साथ खेतों में मजदूरी करने वाले मजदूरों को भी रोजगार प्राप्त हो सके कांग्रेस जिलाध्यक्ष ज्ञान सिंह ने आगे कहा कि उचित मूल्य की दुकानों के माध्यम से गरीब अति गरीब परिवारों को 2 महीने का अनाज अतिरिक्त वितरित करा कर उन्हें सहायता प्रदान की जाए
जिले में राहत कार्य के माध्यम से रोजगार मूलक कार्य प्रारंभ किए जाएं जिससे गरीबों के पलायन को रोका जा सके
उक्त मांगों को लेकर कलेक्टर को अपनी मांगपत्र सौंपने वाले प्रतिनिधिमंडल में प्रमुख रूप से आनंद सिंह चौहान ,सरदार अजीत सिंह,विनोद वर्मा,दयाशंकर पांडेय,एड,रोहित मिश्रा,ज्ञानेंद्र अग्निहोत्री,अखंड सिंह,अब्दुल समद,ओमकार कर्चुली,रजनीश श्रीवास्तव,गोविंद सिंह,मो,हाफिज लाला भाई, दीपू त्रिपाठी,रवि मिश्रा शामिल रहे

Sort:  

हमने आप की खबरों को लाइक किया आप भी हमारी खबरों को लाइक करने का कष्ट करें

Nice