प्रधानमंत्री,रेल मंत्री को भाजपा नेता अनिल गुप्ता ने

in #resumed2 years ago

IMG-20230318-WA0000.jpg

लिखा पत्र कोरोना काल के पूर्व के स्टॉपेज करें बहाल

अनूपपुर। निर्वाचन 2024 को मद्देनजर रखते हुए वरिष्ठ भाजपा नेता अनिल कुमार गुप्ता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी एवं रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव जी को पत्र लिखकर
कोरोना काल के पूर्व के स्टॉपेज बहाल करने का आग्रह किया है।उन्होंने अपने पत्र में निर्वाचन 2024 अति महत्वपूर्ण का हवाला देते हुए लेख किया है कि दक्षिण पूर्व मध्य रेल्वे अंतर्गत संसदीय क्षेत्र शहडोल के अति महत्वपूर्ण नगर जैतहरी में कोरोना काल के पूर्व कई यात्री ट्रेनों का ठहराव (स्टापेज) था,जो आज दिनांक तक वहाल नहीं किया गया है।जैतहरी रेलवे स्टेशन बहुत प्रमुख व महत्वपूर्ण स्टेशन है।जहां तहसील मुख्यालय,विकासखण्ड मुख्यालय, नगर पालिका तथा कृषि उपज मंडी मुख्यालय,2500 मेगावाट का हिन्दुस्तान एमवीपावर प्रोजेक्ट संचालित है। जिसमे उत्तरप्रदेश,बिहार, झारखण्ड,छत्तीसगढ एवं बंगाल राज्य के हजारो कर्मचारी कार्यरत है।तथा अनुसूचित जनजाति क्षेत्र का अति महत्वपूर्ण नगर है।आजादी के अमृत महोत्सव वर्ष में अनेक दशको से स्वीकृत यात्री ट्रेनों के ठहराव बंद किये जाने के कारण जन साधारण में व्यापक असंतोष है तथा उनको भारी असुविधा के साथ मानसिक व आर्थिक शोषण हो रहा है।
जैतहरी मे ऋशिकेश-पुरी कलिंगा उत्कल ट्रेन नं. 18478-18477, रीवा-बिलासपुर ट्रेन नं.18248-18247, अंबिकापुर-दुर्ग ट्रेन नं. 18241-18242, भोपाल- बिलासपुर ट्रेन नं. 18235-18236 का ठहराव वर्षों से होता रहा है।कोरोना त्रासदी के कारण यात्री ट्रेन बंद की गई थी।तथा वर्तमान में छपरा-दुर्ग ट्रेन 15159 / 15160 का ठहराव था,जिसे 10 मार्च 2023 से बंद कर दिया है किन्तु यह ट्रेन अत्यंत महत्वपूर्ण थी।
उन्होंने जैतहरी रेलवे स्टेशन में उपरोक्तानुसार ट्रेनों का ठहराव (बहाल) स्वीकृत किये जाने की मांग निर्वाचन 2024 को देखते हुए की हैं।साथ ही प्रधानमंत्री एवं रेल मंत्री से पुनः निवेदन किया है कि जैतहरी रेल्वे स्टेशन में कोरोना काल के पूर्व यात्री ट्रेनो के स्वीकृत स्टापेज (ठहराव) को बहाल स्वीकृत करें।एवं ट्रेन नंबर 15159/15160 दुर्ग- छपरा-दुर्ग सारनाथ एक्सप्रेस जिसका स्टॉपेज 10 मार्च से बंद कर दिया गया उसे पुनः बहाल किया जाए।जिससे यात्री ट्रेन का लाभ उठा सकें।