अवैध भंडारित रेत पर बिजुरी पुलिस और माईनिंग अनूपपुर की संयुक्त कार्यवाही

in #anuppur2 months ago

IMG-20240804-WA0022.jpg

अनूपपुर। रेत परिवहन, उत्खनन एवं भंडारण पर माइनिंग टीम के साथ त्वरित कार्यवाही करने हेतु आदेशित किया गया है। जिस पर दिनांक 03/08/2024 को सूचना प्राप्त हुई थी कि ग्राम कोठी के पास छुलहा घाट व कोरैया घाट पर अवैध रुप से रेत का भंडारण किया गया है। सूचना की तस्दीक पर अतिरिक्त पुलिस अधिकारी इसरार मंसूरी के मार्गदर्शन मे बिजुरी पुलिस और माइनिंग विभाग अनूपपुर द्वारा संयुक्त रेड की कार्यवाही की गई।
उक्त स्थानो पर करीब 100 घन मीटर अवैध रेत लावरिस हालात मे बरामद हुई। जिसे माइनिंग इंस्पेक्टर ईशा वर्मा द्वारा विधिवत जब्त किया जाकर सुरक्षित किया गया। उक्त कार्यवाही मे माइनिंग इंस्पेक्टर ईशा वर्मा व उनकी टीम तथा बिजुरी पुलिस से थाना प्रभारी विकास सिंह, सउनि० प्रदीप अग्रिहोत्री, प्रआर0 171 सतीश मिश्रा, आर0 528 प्रभाकर त्रिपाठी की उल्लेखनीय भूमिका रही।