समर कैंप में स्केटिंग प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

in #anuppur2 years ago

IMG-20220524-WA0017.jpg
अनूपपुर। लिटिल स्टेप्स स्कूल ब्रांच -2 चचाई रोड स्थित में समर कैंप कई दिनों से सुचारू रूप से चल रहा है प्रतिदिन बच्चे अपने अपने रुचि के हिसाब से गतिविधियों में भाग ले रहे हैं जैसे स्केटिंग, स्केचिंग, म्यूजिक क्लास, डांस क्लास, मोटर स्किल्स आदि में से दिन मंगलवार को स्केटिंग का प्रतियोगिता रखा गया था जिसमें कई बच्चों ने भाग लिया l स्केटिंग में शानदार प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान कृष्णकांत द्वितीय स्थान काव्यांश सिंह तृतीय स्थान अहाना सिंह ने प्राप्त किया |

प्रतियोगिता के पहले बच्चों ने जमकर प्रैक्टिस किया ताकि शानदार प्रदर्शन कर सकें प्रैक्टिस के दौरान बच्चे काफी उत्साहित महसूस हो रहे थे समर कैंप के इंचार्ज के संतोषी यादव एवं शिवानी गुप्ता ने स्केटिंग प्रतियोगिता का आयोजन बहुत ही अच्छे से करवाई l

शिवानी गुप्ता बताती है कि प्रतियोगिता करवाने से बच्चों के अंदर संघर्ष करने और जीतने का उत्साह पैदा होता है l बच्चों के अंदर जीत का स्वाद चखना और उसके लिए कड़ी मेहनत करना का जुनून पैदा होता हैl अनूपपुर का सबसे कमाल का और शायद पहली बार ऐसा शानदार
मौका बच्चों को मिला है जिसमें वे चाहे जिस हुनर में आगे बढ़ना चाहे उन्हें मौका मिल रहा हैl
कई बार यह सोच कर मुझे भी लगता है की कास्ट ऐसा विद्यालय मेरे समय पर रहा होताl

मैनेजर रविंद्र सिंह बताते हैं की समय-समय पर प्रतियोगिता बच्चों के अंदर मेहनत करने, उनके अंदर
नेतृत्व भावना जागृत होती हैl खेलना केवल हमें एक बेहतर भविष्य की ओर लेकर जाता है जिसमें बच्चे आगे चलकर अपना करियर बना सकते हैं बल्कि बच्चों के अंदर आत्मनिर्भरता, आत्मविश्वास, साथ काम करने,
और अनुशासन सिखाती हैl अभी हम देखते हैं की ओलंपिक और अन्य खेलों की प्रतियोगिताओं में हमारे जिले का नाम कहीं नहीं होता क्योंकि हमारे बच्चों के
पास वह मार्गदर्शन और सुविधाएं नहीं है, और इसीलिए हमारे विद्यालय का संकल्प है कि कि हम आने वाले वक्त में अनूपपुर जैसे छोटे से शहर से खिलाड़ियों को देश को समर्पित करेंl

Sort:  

nice

बढ़िया