पुष्कर धरोहर की आड़ में रोजगार के नाम पर हो रहा फर्जीवाडा

in #anuppur2 years ago (edited)

IMG_20220524_160941.jpg
अनूपपुर। ग्राम पंचायत कोलमी के लगभग आधा दर्जन ग्रामीणों ने जन सुनबाई में इस बात की शिकायत की है कि पंचायत में चल रहे रोजगार गारंटी के काम में जमकर भ्रष्टाचार हो रहा है मजदूरों के फर्जी जॉबकार्ड के आधार पर सचिव भुगतान ले रहा है। इसकी जांच कराने की मांग ग्रामीणों के द्वारा की जा रही है।
शिकायत करते हुए ग्रामीणों ने बताया है कि पंचायत अंतर्गत रोजगार गारंटी योजना के तहत पुष्कर धरोहर ओखरी तालाब में ऑनलाइन हजारी के तहत मजदूरों को काम पर रखा गया है मगर आज तक किसी की भी हाजरी नहीं लगाई गई है।इतना ही नही गांव के ही पतेरा तालाब में फर्जी हाजरी के साथ बिना काम के ही 8 लाख का भुगतान फर्जी तरीके से निकाल लिया गया है। वही सोखता निर्माण के नाम पर भी इसी तरह से गोलमाल सचिव के द्वारा किया जा रहा है।
ग्रामीणों का कहना है है की लोकधन का अपब्वाय किया जा रहा है जिसकी जॉच की जानी चाहिए। उक्त मामले में उचित जॉच की मांग ग्रामीणों के द्वारा की गई है।