सरना गाँव के St. Paul's School में हर घर तिरंगा प्रोग्राम का किया गया आयोजन

in #pathankot2 years ago

पठानकोट-f10a9a30-a861-4e65-a4a1-cb9794713f70.jpgभारत की आजादी की 75 वीं वर्षगांठ को पूरे भारत में आजादी का अमृत महोत्सव के रूप में मनाया जा रहा है, इसी क्रम में आज दिनांक 10 अगस्त 2022 को श्री मनीष कुमार मीणा, कमांडेंट-114 वाहिनी के निर्देशानुसार सी / 114 वाहिनी द्रुत कार्य बल के जवानों द्वारा हर घर तिरंगा प्रोग्राम के तहत पठानकोट जिलान्तर्गत सरना गाँव के St. Paul's School में हर घर तिरंगा प्रोग्राम का आयोजन किया गया, जिसका नेतृत्व श्री कैलाश चंद, उप कमांडेंट, सी/ 114 वाहिनी द्रुत कार्य बल ने किया। हर घर तिरंगा प्रोग्राम, द्रुत कार्य बल के निरीक्षक अवनीश कुमार सिंह, उप निरीक्षक सुखदेव सिंह, सहा. उप निरीक्षक सतीश कुमार, सहा. उप निरीक्षक रकीब खान, सहा. उप निरीक्षक भूपिंदर सिंह, सहा. उप निरीक्षक जोगिंदर पाल व St. Paul's School सरना के प्रधानाध्यापिका सीमा फजीलत सहयोगी शिक्षिकाएं सीमा, अंजू लक्ष्मी, निशा, आदि एवं विद्यालय के सभी बच्चों व सरना गाँव के अन्य गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ। हर घर तिरंगा प्रोग्राम के दौरान विद्यालय में उपस्थित सभी बच्चों व सरना गाँव के अन्य व्यक्तियों को आजादी के महत्वता व देशभक्ति के बारे में बताया गया।
इस अवसर पर श्री कैलाश चंद, उप कमांडेंट ने बताया की इस प्रोग्राम का मुख्य उद्देश्य देश के प्रति नागरिकों के दिल में दशभक्ति की भावना को जगाना है ताकि आम नागरिक के दिल में अपने देश के प्रति प्रेम की भावना जागृत हो। इस अभियान के दौरान अभियान को सफल बनाने में St. Paul's School सरना के समस्त शिक्षकों, बच्चों व सरना गाँव के अन्य गणमान्य व्यक्तियों का भरपूर सहयोग रहा।