तंबाकू सेवन से होता है मुंह और फेफड़ों का कैंसर: डा. मट्टू

in #pathankot2 years ago

व‌र्ल्ड नो तंबाकू-डे के उपलक्ष्य पर बुधवार को स्थानीय केएफसी सीनियर सेकेंडरी स्कूल में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सिविल सर्जन डाक्टर रुबिदर कौर के नेतृत्व में आयोजित कार्यक्रम में बच्चों ने स्लोगनों के जरिए लोगों को तंबाकू का सेवन न करने का संदेश दिया। बच्चों को सेहत विभाग द्वारा स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित भी किया गया। डाक्टर मधुर मट्टू ने बताया कि सेहत विभाग की टीम की ओर से तंबाकू जागरूकता पखवाड़े के तहत कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। तंबाकू के सेवन से मुंह और फेफड़ों के कैंसर जैसी भयानक बीमारी हो सकती है। इसलिए तंबाकू का सेवन न किया जाए। तंबाकू के प्रयोग व बिक्री पर रोकथाम के लिए सेहत विभाग की टीम की ओर से चेकिग कर चालान भी काटे जाते हैं। मौके पर डाक्टर विनय कुंडल सहित सेहत विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।25_05_2022-25ptk_6_25052022_385-c-3_22743394_174936.jpg