शक होने पर तुरंत पुलिस को सूचित करें होटल कारोबारी

in #pathankot2 years ago

पठानकोट-स्वतंत्रता दिवस के चलते जिला पुलिस ने जिला पठानकोट में सुरक्षा व्यवस्था को चौकस कर दिया गया है। इसके तहत आम लोगों को जागरूक करने के लिए विशेषकर होटल कारोबारियों व व्यापारी वर्ग के साथ एसएसपी पठानकोट के निर्देशों के तहत एसएस (डी) मनोज ठाकुर की ओर से विशेष बैठक का आयोजन किया गया। इस मौके पर एसपी मनोज ठाकुर ने कहा कि 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस का समय बेहद संवेदनशील समय रहता है। देश विरोधी ताकतें इसी ताक में रहती है कि कब देश को नुकसान पहुंचाया जाए।

उन्होंने कहा कि होटल कारोबारी ध्यान रखें कि होटल में आने वाले प्रत्येक व्यक्ति की बारीकी से जांच की जाए तथा किसी पर शक होने पर तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी। यहीं नहीं दुकानदार और अन्य व्यापारी इस बात का ध्यान रखें कि उनकी दुकान के आसपास लावारिश सामान न पड़ा हो तथा न ही किसी को अपने पास सामान रखनें दें।10_08_2022-10ptk_46_10082022_385-c-1.5_22969556_17125.jpgउन्होंने कहा कि अपराधिक तत्वों और अन्य देश विरोधी ताकतों पर पुलिस उनके सहयोग से ही काबू पा सकती है। उन्होंने ताकीद भी की कि दिए गए निर्देशों का पालन करना बेहद जरूरी है। यदि निर्देशों का पालन नहीं किया गया तो कार्रवाई की जएगी।