भारत का सबसे अमीर कॉरपोरेशन है BMC, सालाना बजट 45 हजार करोड़

in #zee2 years ago

क्या आपको पता है भारत का सबसे अमीर Municipal Corporation या महानगर पालिका किस राज्य में है? आपमें से बहुत सारे लोगों को शायद इस सवाल का जवाब पता नहीं होगा. भारत का सबसे अमीर Municipal Corporation महाराष्ट्र के मुम्बई में हैं, जिसे आप BMC के नाम से जानते हैं. 2021-22 में BMC का कुल बजट 39 हज़ार करोड़ रुपये था. आपको जानकर हैरानी होगी कि ये बजट देश के 8 राज्यों से ज्यादा था. इनमें त्रिपुरा, नागालैंड, मिज़ोरम, अरुणाचल प्रदेश, मेघालय, मणिपुर, सिक्किम और गोवा जैसे राज्य हैं.

BMC का बजट बढ़कर 45 हजार करोड़ रुपये का हुआ

अब तो BMC का इस साल के लिए बजट 45 हज़ार करोड़ रुपये हो गया है. अब आप सोचिए, जिस शहर के Municipal Corporation का वार्षिक बजट देश के आठ राज्यों से ज्यादा है. जो भारत का सबसे अमीर Municipal Corporation है, उस शहर की स्थिति कैसी होगी. हम आपको बताते हैं कि भारत के सबसे अमीर Municipal Corporation यानी BMC के मुम्बई का कैसा हाल है. मुम्बई में इन दिनों बारिश के बाद से ज्यादातर इलाकों में घुटनों तक पानी भरा हुआ है और कई इलाक़ों में तो बाढ़ जैसी स्थिति है.