हार्दिक पांड्या ने WI में रचा इतिहास, T20 में ऐसा कारनामा करने वाले बने पहले भारतीय खिलाड़ी

in #india2 years ago

टीम इंडिया के विस्फोटक ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) इस समय काफी शानदार फॉर्म में चल रहे हैं. आईपीएल 2022 से ही ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या का रिकॉर्ड तोड़ प्रदर्शन जारी है. मंगलवार (2 अगस्त) को सेंट किट्स के वॉर्नर पार्क में विंडीज के खिलाफ खेले गए तीसरे टी20 मैच में भी हार्दिक पांड्या ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया. उन्होंने इस मैच में एक ऐसा कारनामा किया जो इससे पहले कोई भी भारतीय खिलाड़ी नहीं कर सका था.

हार्दिक पांड्या ने रचा इतिहास

हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले गए मुकाबले में 4 ओवर गेंदबाजी करते हुए 4.75 की इकॉनमी से सिर्फ 19 रन खर्च किए और 1 विकेट अपने नाम किया. ये विकेट हासिल करते ही हार्दिक पांड्या ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने 50 विकेट पूरे किए और बेहतरीन रिकार्ड भी अपने नाम कर लिया. हार्दिक पांड्या भारत के पहले ऐसे खिलाड़ी बने गए हैं जिसके नाम टी20 क्रिकेट में 500 से ज्यादा रन बनाए हैं और 50 विकेट हैं. हार्दिक ये खास उपलब्धि को हासिल करने वाले दुनिया के 9वें खिलाड़ी हैं.