वेस्टइंडीज सीरीज से हो गया साफ, एशिया कप में इन 5 खिलाड़ियों का खेलना बिल्कुल पक्का!

in #team2 years ago

भारत और वेस्टइंडीज के बीच पांच टी20 मैचों की सीरीज खेली जा रही है. भारतीय टीम रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी में बहुती ही अच्छा प्रदर्शन कर रही है. टीम इंडिया ने सीरीज में 2-1 से आगे चल रही है. वेस्टइंडीज टूर पर भारत के पांच खिलाड़ियों ने अच्छा प्रदर्शन किया है. ऐसे में इन प्लेयर्स को एशिया कप (Asia Cup) में जगह मिल सकती है. ये खिलाड़ी चंद गेंदों में ही मैच का रुख बदल सकते हैं. आइए जानते हैं, इन प्लेयर्स के बारे में.

इस प्लेयर ने दिखाया दम

वेस्टइंडीज के खिलाफ कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के साथ सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ओपनिंग करने उतरे थे और तीसरे टी20 मैच में उन्होंने अपने खेल से सभी का दिल जीत लिया. सूर्यकुमार यादव ने तीसरे मैच में 44 गेंदों में 76 रन बनाए. उनकी बैटिंग देखकर विरोधी गेंदबाजों ने दांतों तले अंगुलियां दबा लीं. वह टीम इंडिया के लिए बड़े मैच विनर साबित हुए हैं. ये खिलाड़ी मिडिल ऑर्डर में खेलने का बड़ा दावेदार है.

इस बॉलर ने बनाई अपनी जगह

वेस्टइंडीज टूर के लिए जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) और मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) जैसे गेंदबाजों को आराम दिया गया है. बुमराह की जगह खेलने उतरे अर्शदीप सिंह ने तूफानी प्रदर्शन किया. वह पारी की शुरुआत में बहुत घातक नजर आए. वह बहुत ही किफायती गेंदबाजी करते हैं. अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) ने भारत के लिए चार टी20 मैचों में चार विकेट हासिल किए हैं.

Sort:  

Like my post