देश के 12 राज्यों में बारिश और बाढ़ का कहर, कुदरत का गुस्सा झेलने को मजबूर हुए लोग

in #rainfall2 years ago

देश के 12 राज्य इस वक्त बाढ़ और बारिश से परेशान हैं. उत्तराखंड से लेकर राजस्थान और गुजरात तक पिछले हफ्ते भर से कुदरत का प्रकोप झेल रहे हैं. गुजरात में उफनती नदियों ने गदर मचा दिया है तो उत्तराखंड में दरकते पहाड़ों ने जिंदगी थाम दी है. उधर अमरनाथ में पिछले 48 घंटे से सर्च ऑपरेशन जारी है और अब तक 16 लोगों के शव निकाले जा चुके हैं. बाबा बर्फानी की गुफा के करीब बादल फटने से बड़ा हादसा हुआ था जिसके बाद यात्रा पर ब्रेक लग गया था. जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड के साथ देश के दूसरे राज्यों मे भी बारिश और बाढ़ जमकर रंग दिखा रही है. गुजरात और महाराष्ट्र में भी हालात ज्यादा खराब हैं जहां कई शहर बाढ़ की चपेट में है. पंजाब और राजस्थान में भी कई नदियां खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं. पहाड़ से लेकर मैदान तक आसमान से आफत बरस रही है. अमरनाथ में बादल फटने से आई तबाही का खौफ गया नहीं और हिमाचल में भी बादल फट पड़ा. ऐसा लगा मानो आसमान से कोई नदी निकल आई हो.