जुमे की नमाज़ में होने वाली तक़रीरों की रिकार्डिंग के निर्देश

in #adminstration2 years ago

IMG-20220519-WA0031.jpgज्ञानवापी मस्जिद विवाद को लेकर सोशल मीडिया पर लोगों के बीच बहस बाज़ी छिड़ी हुई है। जिसको लेकर सरकार से लेकर प्रशासन तक अलर्ट है। आज होने वाली जुमे को नमाज़ को लेकर एहतियातन प्रशासन ने अफसरों को ज़रूरी आदेश जारी किए हैं। प्रशासन ने कहा है कि इस विवाद के बाद दोनों समुदाय के लोगों में आंतरिक गतिरोध उतपन्न हुआ है। सोशल मीडिया पर नवयुवकों द्वारा आपत्तिजनक टिप्पणीयां सामने आई हैं। जुमे की नमाज़ के दौरान ज्ञानवापी मस्जिद पर प्रतिकूल वक्तव्य प्रसारित होने से साम्प्रदायिक सौहार्द पर असर पड़ने से इनकार नहीं किया जा सकता। ज़िला प्रशासन ने सभी एसडीएम सीओ को अपने अधीनस्थों के साथ क्षेत्र में भृमण करते हुए सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं। सभी धर्मगुरुओं से सामंजस्य स्थापित करने के अलावा जुमे की नमाज़ के दौरान होने वाली तक़रीरों की रिकार्डिंग कराने और पोस्टर पार्टियों को सतर्क कर क्षेत्र में संघन चेकिंग अभियान चलाने के भी निर्देश जारी किए गए हैं। अफवाह फैलाने वाले अराजक तत्वों को चिन्हित कर आवश्यकता अनुसार कार्यवाही के सख्त निर्देश जारी किए गए हैं।