यासीन मलिक को उम्रक़ैद की सज़ा, घाटी में पथराव, इंटनेट बंद

in #kashmir2 years ago

IMG-20220525-WA0046.jpgटेरर फंडिंग मामले में NIA कोर्ट ने अलगावादी नेता यासीन मलिक को उम्रकैद की सज़ा सुनाई है। जबकि NIA फाँसी की सज़ा की मांग कर रही है। NIA उम्रकैद की सज़ा के खिलाफ अपील करेगी। NIA स्पेशल जज प्रवीण सिंह ने यासीन मलिक को धारा 120B में 10 साल, धारा 121 में आजीवन कारावास और 10 लाख का जुर्माना लगाया है। यासीन मलिक को सज़ा के एलान के बाद घाटी में कई जगह पथराव की खबरें हैं। एहतियातन श्रीनगर में मोबाइल इंटरनेट बंद किया गया है। यासीन मलिक के घर के चारों ओर फोर्स तैनात की गई है। सुरक्षा कर्मियों पर पथरबाज़ी की गई। जिसके जवाब में सुरक्षा कर्मियों ने हवाई फायरिंग और आंसू गैस के गोले छोड़े हैं।IMG-20220525-WA0047.jpg