स्कूलों में नामांकन बढाने वाले टीचर सम्मानित

in #hardoi2 years ago

हरदोई के सण्डीला ब्लाक अंतर्गत आने वाले सरकारी स्कूलों में नवीन शैक्षिक सत्र में नए एडमिशन करने वाले शिक्षकों को खण्ड शिक्षा अधिकारी ने सम्मानित कर हौसला अफ़ज़ाई की।
बीआरसी कार्यालय पर खण्ड शिक्षा अधिकारी सीमा निगार की अध्यक्षता में सभी स्कूलों के प्रधान अध्यापक, इन्चार्ज अध्यापकों की एक बैठक आयोजित की गयी। जिसमें अध्यापकों को विभागीय दिशा निर्देशों से अवगत कराया गया। इसके अलावा सत्र 2022-23 में स्कूल चलो अभियान के तहत जिन विद्यालयों के प्र.अ./इन्चार्ज प्र.अ.के द्वारा निर्धारित लक्ष्य से भी अधिक नवीन नामांकन किया गए उनको खण्ड शिक्षा अधिकारी द्वारा सम्मानित किया गया। सम्मानित होने वाले अध्यापकों में न्याय पंचायत गोसवाडोंगा से प्रा.वि.जलालपुर की प्र.अ. नीता वर्मा, न्याय पंचायत ककराली से जूनियर हाईस्कूल बरी की इं प्र.अ. रजनी वर्मा, न्याय पंचायत सोम से प्रा.वि.बुद्धाखेड़ा की प्र.अ.विमला देवी, न्याय पंचायत महगवां से प्रा.वि.शेखवापुर के प्र.अ.विजय द्विवेदी, न्याय पंचायत मल्हेरा के प्रा.वि.पहाड़पुर की इं.प्र.अ.पूजा सिंह, न्याय पंचायत लूमामऊ से जूनियर हाईस्कूल गोपालपुर के इन.प्र.अ.भाष्कर सिंह, न्याय पंचायत मोहम्मद पुर के प्रा.वि.खुटेहना के प्र.अ. मनोज कुमार, न्याय पंचायत सिकरोहरी के प्र.अ. मो.फुरकान अंसारी, न्याय पंचायत बेगमगंज के प्रा.वि.सनाय के प्र.अ.संदीप सिंह तथा स्कूल चलो अभियान के अन्तर्गत लक्ष्य प्राप्त करने में सहयोग प्रदान करने के लिए सभी 9 नोडल संकुल शिक्षक दुर्गेश जायसवाल, रामभरोसे, देवेन्द्र बाजपेई, सतेन्द्र कुमार, शैलेन्द्र कुमार, नूरूल हसन, विक्रान्त कुमार, मुकेश अम्बेडकर, सतीश कुमार को भी सम्मानित किया गया । कार्यक्रम का संचालन विक्रान्त कुमार ने किया इस अवसर पर HCL से गोविंद केसरी व समस्त ARP , अनन्त कुमार, अमृत लाल, अहसन तकवीम, शिखा सिंह आदि उपस्थित रहे।IMG-20220518-WA0041.jpg