निरीक्षण में एसडीएम को मिली गंदगी, सफाई नायक पर कार्यवाही के निर्देश

in #hardoi2 years ago

IMG-20220525-WA0038.jpgअतिक्रमण और सफाई को लेकर यूपी में चल रहे अभियान में अफसर गली कूचों की ख़ाक छान रहे हैं। हरदोई में निरीक्षण पर निकले एसडीएम को गलियों की नालियां बजबजाती मिली और गंदगी सड़कों पर फैली मिली। जिसपर एसडीएम ने नाराजगी जताते हुए सफाई नायक के खिलाफ कार्यवाही के निर्देश दिए हैं। सण्डीला एसडीएम देंवेंद्र पाल सिंह ने सफाई निरीक्षक सौरभ शुक्ला के साथ आज सण्डीला नगर पालिका के वार्ड 17 का निरीक्षण किया। इस दौरान वार्ड में जगह जगह गन्दगी मिलने पर एसडीएम ने नाराजगी जाहिर की। सफ़ाई नायक के खिलाफ कार्यवाही के आदेश के साथ ही नियमित सफाई कराने और खाली पड़े प्लाटों में पड़ रही गन्दगी को रोकने के लिए प्लाट स्वामियों को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। एसडीएम ने कहा कि 2 दिन बाद पुनः निरीक्षण में यदि कोई कमी पायी गयी तो संबंधित की जवाबदेही तय की जाएगी।