विधानसभा में भिड़े अखिलेश यादव और केशव मौर्या, अखिलेश ने तोड़ी संसदीय मर्यादा

in #up2 years ago

IMG-20220525-WA0028.jpgविधानसभा सत्र के दौरान मुद्दों पर पक्ष और विपक्ष के बीच तकरार तो आम बात हो गयी है। मगर इस बार सरकार और विपक्ष में सीधा टकराव नज़र आरहा है। नेता संसदीय मर्यादाओ को तार तार करते नज़र आरहे हैं। विधानसभा कार्यवाही के दौरान उस समय हंगामा मच गया जब पूर्व सीएम अखिलेश यादव और यूपी के डिप्टी सीएम केशव मौर्या के बीच तीखी नोक झोंक हो गयी। बात इतनी बढ़ गयी कि आपा खोए अखिलेश यादव ने मर्यादाओं को तार तार करते हुए राज्य के डिप्टी सीएम को तुम से संबोधित करते हुए कहा कि अपने पिता जी की ज़मीन बेचकर सड़क बनवा रहे हो क्या। दरअसल विधानसभा में अपने संबोधन के दौरान नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव सपा सरकार के दौरान किये गए विकास कार्यों और सड़कों को गिना रहे थे। इसके बाद खड़े हुए डिप्टी सीएम केशव मौर्या ने उसपर टिप्पणीयां कीं। इस दौरान दोनों नेताओं में आपसी तीखी नोक झोंक शुरू हो गयी। जिसपर स्पीकर ने व्यक्तिगत डिबेट न करने की हिदायत दी। इसके बाद डिप्टी सीएम ने अखिलेश के विकास कार्य पर टिप्पणी करते हुए कहा कि सैफई की ज़मीन बेचकर एक्स्प्रेसवे बनाया। इस बात पर अखिलेश भड़क गए। गुस्से में खड़े हुए नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव ने मर्यादाओं को तोड़ते हुए डिप्टी सीएम से कहा कि तुम क्या अपने पिता की ज़मीन बेचकर सड़कें बनवा रहे हो। इसके बात सदन में हंगामा शुरू हो गया। स्पीकर सतीश महाना ने खड़े होकर दोनों पक्षों को शांत कराया।