हरदोई : प्रधानाध्यापिका, स्कूल में बच्चों की पिटाई पर हुआ एक्शन

in #up2 years ago

हरदोई,
बताते चलें कि पिहानी ब्लाक के उच्च प्राथमिक विद्यालय कुइयां की प्रधानाध्यापिका सविता रानी के पति अशोक कुमार शुक्ला ने 22 जुलाई को स्कूली बच्चों के साथ मारपीट की और उन्हें अपशब्द भी कहे। इस बीच प्रधानाध्यापिका वहां खड़े-खड़े सब कुछ सुनती और देखती रही। लेकिन उन्होंने अपने पति को ऐसा करने के लिए रोकना तो दूर, उन्हें टोका तक नहीं। नतीजतन मामला तूल पकड़ गया

पीटे गए छात्र सनी, अनिकेत,अनुज,विवेक,अविरल,कृष्णा और शोभित ने प्रधानाध्यापिका के पति के बारे में सब कुछ साफ-साफ बता दिया था। बीएसए वीपी सिंह ने बीईओ पिहानी रतन लाल को जांच सौंपी थी। जांच अधिकारी लाल ने बच्चों के बयान लिए। जिसमें बच्चों ने बताया था कि किस तरह प्रधानाध्यापिका के पति ने उन्हें मारा-पीटा और जातिसूचक गाली-गलौज की। इसके अलावा स्कूल में भी पूछताछ की।बीईओ की जांच में प्रधानाध्यापिका को कुसूरवार ठहराया गया। बीएसए ने बीईओ की जांच रिपोर्ट पर प्रधानाध्यापिका सविता रानी को निलंबित कर दिया है।Screenshot_20220728-150535_Chrome.jpg