सहज जन सेवा केंद्र से नकदी व सामान चोरी

in #mirjapur2 years ago

Mirjapur news:-मड़िहान तहसील के सामने बुधवार की रात चोर सहज जन सेवा केंद्र से 11 हजार नकद व अन्य कीमती सामान उठा ले गए। बृहस्पतिवार को सुबह दुकान खोलने पहुंचा केंद्र संचालक सामान बिखरा पड़ा देख सन्न रह गया। बाद में दुकानदार ने मड़िहान थाने में चोरी की तहरीर दी।देवरी कला गांव निवासी अजीत मौर्या की तहसील के सामने सहज जन सेवा केंद्र है। अजीत सहज जन सेवा केंद्र स्थित दुकान से मनी ट्रांसफर करने का कार्य करते हैं। बुधवार की रात साढ़े नौ बजे दुकान बंद कर घर चले गए। बृहस्पतिवार को सुबह दुकान खोलने पहुंचे तो शटर का लाक टूटा देखा तो उन्हें आशंका हुई। दुकान के अंदर सामान बिखरे पड़े थे। चोर लाकर तोड़कर 11 हजार रुपये नकद, दो प्रिंटर, दो मानीटर, फिंगर मशीन, एंड्रायड मोबाइल, 25 चार्जर, 25 ईयर फोन, 30 डाटा केबल व एक कैमरा चुरा ले गए थे। सूचना पर पहुंची पीआरवी ने बताया कि 12 बजे रात तक गाड़ी दुकान के सामने खड़ी थी। बारिश शुरू होने के बाद पुलिस चली गयी। आशंका है कि उसी दौरान घटना को अंजाम दिया गया होगा। इस मामले में दुकान मालिक ने चार लोगों के खिलाफ नामजद तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस कुछ लोगों को पकड़कर पूछताछ कर रही है। थाना प्रभारी शैलेश कुमार राय ने बताया कि चोरी की तहरीर मिली है। इस मामले की जांच की जा रही है।