न्यायाधीश आवासीय परिसर सिवनी में हुआ पौधारोपण

in #seoni2 years ago

th (1).jpg
न्यायाधीश आवासीय परिसर सिवनी में हुआ पौधारोपण तथा दलसागर स्थित प्राचीन श्री हनुमान घाट एवं झूलेलाल घाट में सफाई अभियान चलाकर कर स्वच्छता का दिया संदेश।

मध्यप्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के कार्ययोजना 2022-23 के अनुसार ‘‘पर्यावरण संवर्धन एवं संरक्षण सप्ताह’’ पंच-ज अभियान के अंतर्गत एवं माननीय प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री मनोज कुमार श्रीवास्तव के निर्देशन में विशेष वृक्षारोपण, स्वच्छता एवं पर्यावरण संरक्षण एवं जागरूकता अभियान के अंतर्गत आज दिनांक 11 जून 2022 को समय प्रातः 9ः00 बजे न्यायाधीश आवासीय परिसर में वृक्षारोपण कार्यक्रम श्री आर0 बी0 यादव, विशेष न्यायाधीश के मुख्य आतिथ्य एवं श्री विकास शर्मा, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सिवनी की विशेष उपस्थिति एवं निर्देशन में आयोजित किया गया। वृक्षारोपण कार्यक्रम का आरंभ विशेष न्यायाधीश श्री आर0बी0 यादव साहब द्वारा किया गया तत्पश्चात् समस्त उपस्थित न्यायाधीशगण, श्री विकास शर्मा, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सिवनी, श्रीमती प्रेमा साहू द्वितीय जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश सिवनी, श्री के0एम0अहमद तृतीय जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश सिवनी, श्री सुनील मिश्र, चतुर्थ जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश सिवनी, श्री तेजप्रताप सिंह, मुख्य न्यायिक मजिस्टेªेट सिवनी व अन्य न्यायिक अधिकारियों द्वारा फलदार एवं छायादार पौधों का रोपण किया गया । वृक्षारोपण के संबंध में श्री विकास शर्मा सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा जानकारी देते हुये बतलाया गया कि पर्यावरण की सेहत के लिये दो कामों का निरंतर जारी रहना बेहद जरूरी है पहला स्वच्छता और दूसरा वृक्षारोपण। पर्यावरण के संरक्षण के लिये वृक्षारोपण अहम् पहल है क्योंकि जीवनदायिनी ऑक्सीजन का एक मात्र स्त्रोत एक वृक्ष ही है। मानव जीवन वृक्षों पर ही निर्भर है यदि वृक्ष नहीं रहेगें तो धरती पर जीवन संकट में पड़ जायेगा। शासन प्रशासन एवं समाज को मिलकर वृक्षारोपण संस्कृति का विकास करना होगा जिसके फायदे कई स्तरों पर समाज को मिलेगा इससे रोजगार के नये अवसर पर सृजित होंगे और सबसे अधिक महत्वपूर्ण जंगलों का विस्तार प्राणवायु के साथ-साथ आर्थिक समृद्धि का भी संबल बनेगा। न्यायाधीश आवासीय परिसर सिवनी में लगभग 50 पौधों का रोपण किया गया उसमें जामुन, बादाम, कंजई, जाम, गुलमोहर, पीपल, नीम आदि पौधे लगाये गये।
इसी क्रम में पर्यावरण संरक्षण अभियान के अंतर्ग प्रातः 10ः30 बजे दलसागर स्थित प्राचीन श्री हनुमान घाट एवं झूलेलाल घाट में सफाई अभियान का आयोजन किया गया। उक्त सफाई अभियान में श्री विकास शर्मा, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सिवनी श्रीमती दीपिका ठाकुर, जिला विधिक सहायता अधिकारी एवं स्वच्छता के क्षेत्र में कार्यरत् समाजसेवी श्री संजय शर्मा व उनके साथी समाजसेवीगण तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सिवनी के कर्मचारीगण व पैरालीगल वालेण्टियर द्वारा श्रमदान किया गया तथा नगरपालिका सिवनी का विशेष सहयोग रहा जिसके अंतर्गत क्षेत्र के सफाई कर्मचारियों द्वारा उपस्थित होकर संपूर्ण घाट की सफाई व धुलाई की गई। श्री विकास शर्मा, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सिवनी द्वारा इस अभियान की सार्थकता के संबंध में चर्चा करते हुये कहा कि सफाई अभियान पंच-ज अर्थात् जल, जंगल, जमीन, जानवर व जन के लिये स्वच्छ वातावरण का होना अत्यंत आवश्यक है। अतः हमें अपने आसपास के वातावरण को हमेंशा स्वच्छ एवं स्वस्थ्य बनाये रखने के निरंतर प्रयास करते रहना चाहिये तथा साथ ही उन्होंने उपस्थित जनसामान्य से अपील करते हुये कहा कि पर्यावरण को स्वच्छ बनाये रखने के लिये निरंतर प्रयासरत रहना चाहिये।

Sort:  

ओके

ok