टैबलेट मार्केट में सैमसंग ने एपल को पछाड़ा, अब मार्केट शेयर 40 फीसदी

in #technology2 years ago

आमतौर पर भारतीय बाजार में टैबलेट को लेकर एपल का दबदबा रहता था लेकिन इस बार बाजी पलट गई है। भारतीय बाजार में एपल के iPad, iPad mini, iPad Air और iPad Pro सीरीज के टैबलेट मौजूद हैं।Screenshot_20220601-121316_Amar Ujala.jpgSamsung ने साल 2022 की पहली तिमाही में टैबलेट मार्केट में एपल को पीछे छोड़ दिया है। अब टैबलेट मार्केट में सैमसंग का मार्केट शेयर 40 फीसदी हो गया है। रिपोर्ट के मुताबिक सैमसंग ने परफॉर्मेंस के मामले में भी एपल के आईपैड को पीछे छोड़ा है। कंपनी की Samsung Galaxy Tab A8 सीरीज भारत में बेस्ट सेलिंग टैबलेट बन गया है।इस उपलब्धि पर सैमसंग इंडिया के न्यू कंप्यूटिंग बिजनेस के बिजनेस हेड संदीप पोसवाल ने कहा, 'हाल ही में लॉन्च हुई गैलेक्सी टैब एस8 सीरीज और गैलेक्सी टैब ए8 सीरीज की लोकप्रियता ने हमें टैबलेट मार्केट में अपने नेतृत्व को और मजबूत करने में सक्षम बनाया है। गैलेक्सी टैब एस8 सीरीज की सफलता, विशेष रूप से गैलेक्सी टैब एस8 अल्ट्रा, इस बात का प्रमाण है कि उपभोक्ता ऐसे इनोवेशन को महत्व देते हैं और रोजमर्रा के कार्यों को प्रभावी ढंग से करते हैं।'

आमतौर पर भारतीय बाजार में टैबलेट को लेकर एपल का दबदबा रहता था लेकिन इस बार बाजी पलट गई है। भारतीय बाजार में एपल के iPad, iPad mini, iPad Air और iPad Pro सीरीज के टैबलेट मौजूद हैं।