अस्पतालों के चक्कर काटते रहे परिजन, इलाज नहीं मिलने से गर्भवती महिला की मौत

in #beti2 years ago

परिजनों ने चिकित्सकों पर गंभीर आरोप लगाए हैं। महिला के परिजनों का कहना है कि चिकित्सकों के सुझाव पर ही उसे सीएचसी नौगांव में भर्ती कराया गया था। एंबुलेंस के समय पर न पहुंच पाने के कारण ललिता को हायर सेंटर ले जाने में देरी हुई।

प्रसव पीड़ा से तड़पती बेटी को लेकर परिजन अस्पतालों के चक्कर काटते रहे लेकिन उसे इलाज नहीं मिल पाया। उसे बड़े अस्पताल ले जाने के लिए एंबुलेंस की जरूरत थी। एंबुलेंस के इंतजार में गर्भवती महिला ने दम तोड़ दिया। डॉक्टरों के अनुसार गर्भस्थ शिशु की पहले ही मौत हो चुकी थी। IMG_20220803_180839.jpg

विकासखंड नौगांव के सरनोल गांव निवासी मनोज की पत्नी ललिता दूसरे बच्चे के प्रसव के लिए अपने मायके पुरोला के कंडियाल गांव आई हुई थी। सोमवार रात करीब 12 बजे प्रसव पीड़ा होने पर परिजन उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पुरोला ले गए। चिकित्सकों ने उसकी गंभीर हालत को देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया।