Weather Update: हरियाणा के पानीपत सहित इन शहरों में 4 दिन बारिश की चेतावनी, जानिए आज कैसा रहेगा मौसम

in #panipat2 years ago

पानीपत, [आनलाइन डेस्‍क]। एक बार‍ फिर से हरियाणा के कई शहरों में मानसून की सक्रिय हो गया है। मौसम विभाग के मुताबिक बंगाल की खाड़ी से आ रही नम हवाओं और पश्चिमी विक्षोभ फिर से सक्रिय हो गया है। मौसम विभाग ने कई शहरों में तेज बारिश का अनुमान जताया है। आईएमडी के पूर्वानुमान के मुताबिक चार दिन तक बारिश हो सकती है।

हरियाणा में मौसम ने लिया यूटर्न

मानसून बीत चुका है, जबकि एक बार फिर से मौसम ने हरियाणा में यूटर्न लिया है। मौसम विभाग चंडीगढ़ ने आने वाले चार दिनों के लिए अंबाला में बरसात के आसार जताए हैं। मौसम का यह बदलाव कुछ दिन रहेगा, जबकि सीजन की बात करें, तो अंबाला समेत प्रदेश के चार जिला रेड जोन में हैं, जहां सामान्य से कहीं कम बरसात हुई है। ऐसे में आने वाले दिनों के लिए लोगों को बरसात को लेकर अलर्ट रहना होगा।
08_10_2022-weather_alert_23125881.jpg