पानीपत में रिटायर्ड ड्राइवर के घर चोरी:अलमारी का लॉक तोड़ चुराई 1.20 लाख की नकदी

in #panipat2 years ago

हरियाणा के पानीपत शहर की बतरा कॉलोनी में मार्केटिंग कमेटी बोर्ड से रिटायर्ड ड्राइवर के घर चोरी हो गई।

चोरों ने घर से 1 लाख 20 हजार की नकदी समेत सोने-चांदी के आभूषण चुरा लिए हैं। पीड़ित अपने भतीजे के शादी में परिवार सहित शामिल होने गया था। जब वापस लौटे तो चोरी का खुलासा हुआ। इसकी शिकायत पुलिस को की गई। पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।

कुल 1.80 लाख का नुकसान हुआ
पुराना औद्योगिक थाना पुलिस को दी शिकायत में समेसिंह ने बताया कि वह मार्केटिंग कमेटी बोर्ड से बतौर ड्राइवर रिटायर्ड है। वह बतरा कॉलोनी में रहता है। 4 अक्टूबर को वह अपने भतीजे की शादी में गांव भंडारी परिवार समेत गया था।
अलमारी के लॉकर का लॉक तोड़कर चुराई नकदी।
अलमारी के लॉकर का लॉक तोड़कर चुराई नकदी।

समेसिंह ने बताया कि जाते वक्त उसने घर के दरवाजे सही तरह से लॉक किए थे। 6 अक्टूबर को जब वह वापस लौटा तो उसने देखा कि घर के भीतर सामान बिखरा हुआ है। चोरों ने कमरे के भीतर रखी लोहे की अलमारी का लॉक तोड़ा हुआ है। सारा सामान बिखेर रखा है।

अलमारी में रखी करीब 1 लाख 20 हजार की नकदी, एक तोले की सोने की चेन, दो चांदी की अंगूठियां और एक जोड़ी चांदी की पाजेब चोरी हो गई थी। कुल करीब 1.80 लाख कीमत का उसे नुकसान हुआ है।_1665203753.webp