स्टेशन से टेढ़ीबाजार तक नए मार्ग के निर्माण का काम जल्द हो शुरू

in #wortheum2 years ago


अयोध्या। उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक आशुतोष गंगल ने मंडल रेल प्रबंधक, लखनऊ सुरेश कुमार सपरा एवं मंडल के अन्य अधिकारियों के साथ अयोध्या रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया।

लखनऊ, बाराबंकी, अयोध्या, वाराणसी रेलखंड का विंडो ट्रेलिंग करते हुए गहनता से निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में अयोध्या रेलवे स्टेशन पर चल रहे कार्यों की प्रगति देखी। स्टेशन से टेढ़ीबाजार तक बनने वाले नए रास्ते का काम जल्द शुरू करने को कहा।
उन्होंने निर्माणाधीन रेलवे स्टेशन के कार्यों की प्रगति देखी। कहा कि अयोध्या में बन रहा रेलवे स्टेशन आधुनिक सुविधाओं से युक्त होगा। इसके परिसर में एक लाख श्रद्धालु रुक सकेंगे।
मंदिर मॉडल की तरह बन रहा रेलवे स्टेशन भव्यता व सुविधा के मामले में अव्वल होगा। बताया कि मार्च 2023 तक रेलवे स्टेशन का निर्माण कार्य पूरा कर लिया जाएगा।
उन्होंने अयोध्या-गोसाईगंज रेल मार्ग के दोहरीकरण के कार्य में तेजी लाने के लिए कहा। अयोध्या कैंट स्टेशन के मास्टर प्लान पर विस्तार से चर्चा करते हुए अपने सुझाव एवं निर्देश पारित किये।