Lucknow पुलिस को बड़ी सफलता 1करोड़ से भी ज्यादा का सोना चांदी किया बरामद

in #gold2 years ago

लखनऊ में पुलिस की टीम ने एक बड़ी सफलता हासिल की है। दरअसल, चौक पुलिस ने सराफा कारोबारियों का सोना व चांदी लेकर भागने के आरोपित अमित अग्रवाल को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपित व्यापारी के पास से 116 किलो चांदी और 425 ग्राम सोना (कीमत करीब एक करोड़) बरामद किया गया है।

जेवर वापस नहीं मिले तो शुरू की छानबीन : पुलिस आयुक्त डीके ठाकुर ने बताया कि सर्राफा कारोबारी अमर सिंह ने चांदी रिफाइन करने वाले अमित अग्रवाल को 71 किलो चांदी दिया था। व्यापारी को जब उनके जेवर वापस नहीं मिले तो उन्होंने छानबीन की। इस दौरान पता चला कि आरोपित अमित अग्रवाल जेवर लेकर भाग चुका है।

अन्‍य व्‍यापारियों से भी लिया था सोना व चांदी : अमर सिंह ने चौक कोतवाली में एफआइआर दर्ज कराई। इस बीच पता चला कि अमित ने कई अन्य व्यापारियों से भी सोना चांदी लिया था। जैसे ही सराफा कारोबारियों को अमित की करतूत पता चली वे चौक कोतवाली पहुंचे और पुलिस से कार्रवाई की मांग की।

सर्विलांस की मदद से पकड़ा गया आरोपित : पुलिस आयुक्त ने आरोपित को गिरफ्तार करने के लिए टीमें गठित की। सर्विलांस की मदद से गुरुवार को पुलिस ने अमित अग्रवाल को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं आरोपित के पास से 116 किलो चांदी, 425 ग्राम सोना, एक लाख चार हजार रुपये और दो कार बरामद की गई है। अमित के खिलाफ व्यापारियों ने पांच मुकदमें दर्ज कराए थे।

पुलिस आयुक्त ने बताया कि अमित चौक के पांच कारोबारियों से रिफाइन करने के नाम पर कच्ची चांदी लेकर गया था। इसके अलावा व्यापारी आलोक गुप्ता से भी सोना रिपेयरिंग के नाम पर ले गया था। पूछताछ में आरोपित ने बताया कि पुलिस टीम ने अमित के नौकर और उसके चालक से पूछताछ की। इस दौरान पता चला कि वह नौकर वैभव और चालक अयाज के साथ खजुराहो गया था।

इसके बाद झांसी के रास्ते दिल्ली होते हुए गुडगांव पहुंचा। नौकर के नाम पर उसने चार सिम लिए और उसी से अपने करीबियों के संपर्क में था। आरोपित ने दोनों गाड़ियां झांसी रेलवे स्टेशन पर खड़ी की थी। इसके बाद ट्रेवल एजेंसी से दो कार बुक किया था। आरोपित ने पूछताछ में बताया कि रिफाइन के काम मे ज्यादा लाभ नहीं होने पर उसने धोखाधड़ी की योजना बनाई थी। IMG_20220728_154919.jpg