आज इलाहाबाद HC में माफिया बृजेश सिंह की पेशी, 36 साल पुराने सामूहिक नरसंहार का है मामला

in #allahabad2 years ago

f33bac25a79f747c5dc8943ce89dfd1c1663120211404369_original.webp
UP News: पूर्वांचल (Purvanchal) के माफिया बृजेश सिंह (Brijesh Singh) की मुश्किलें कम होने का नाम ही नहीं ले रही है. माफिया की बुधवार को इलाहाबाद हाईकोर्ट (Allahabad High Court) में पेशी होगी. कोर्ट ने चंदौली (Chandauli) में 36 साल पहले हुए इस मामले में उन्हें तलब किया है. सामूहिक नरसंहार के इस मामले में बृजेश सिंह को कोर्ट ने तलब किया है. ये सामूहिक नरसंहार 36 साल पहले वाराणसी (Varanasi) के सिकरौरा (Sikraura) में हुआ था. तब उस हत्याकांड में सात यादवों की हत्या हुई थी.

36 साल पूराने सामूहिक हत्याकांड में माफिया बृजेश सिंह आरोपी हैं. पीड़िता द्वारा वाराणसी जिला अदालत के फैसलो को चुनौती दी गई है. दरअसल, वाराणसी जिला कोर्ट ने 2018 में एक फैसला दिया था. तब कोर्ट ने इस केस में सभी 13 आरोपियों को बरी कर दिया था. अब वाराणसी कोर्ट के इस फैसले को ही पीड़िता ने इलाहाबाद हाईकोर्ट में चुनौती दी है, जिसको लेकर अब बुधवार को कोर्ट में सुनवाई होगी.