आतंकवाद मानवता का सबसे बड़ा दुश्मन

in #santkabirnagar2 years ago

संतकबीर नगर: आतंकवाद विरोधी दिवस पर पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों ने हिसा का डटकर विरोध करने की शपथ ली। पुलिस महानिदेशक के निर्देश का पालन करते हुए पुलिस अधीक्षक कार्यालय पर एसपी सोनम कुमार ने पुलिसकर्मियों को भी शपथ दिलाई। जिले में सभी थानों व पुलिस चौकी पर आतंकवाद विरोधी दिवस की शपथ दिलाई गई। सभी ने एक स्वर में कहा कि आतंकवाद मानवता का सबसे बड़ा दुश्मन है।

पुलिस अधीक्षक सोनम कुमार ने बताया कि देश में हर साल 21 मई को आतंकवाद विरोधी दिवस मनाया जाता है। इस दिन को मनाने का उद्देश्य युवाओं को आतंकवाद और हिसा के रास्ते से दूर करना है। आतंकवादियों के अंदर इंसानियत और दया नाम की भावनाएं बिलकुल भी नहीं होती है। आतंकवाद दुनिया का सबसे गहरा जख्म है। यह न तो धर्म देखता है न ही समुदाय। हर वर्ग को कभी न भरने वाला जख्म देता है। आतंकवाद के विरुद्ध युद्ध में देश की रक्षा के लिए जीवन अर्पित करने वाले सभी वीर शहीदों को राष्ट्रीय आतंकवाद विरोधी दिवस पर याद करते हुए विनम्र श्रद्धांजलि दी गई। आज ही के दिन वर्ष 1991 में भारत के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की हत्या कर दी गई थी। इसी कारण से 21 मई के दिन भारतवर्ष में आतंकवाद विरोधी दिवस मनाने की आधिकारिक घोषणा की गई थी। पालीथिन के प्रयोग पर नगर पंचायत ने दिखाई सख्तीScreenshot_2022-05-22-10-02-41-87.jpg