नरी कॉन्ट्रेक्टरः 60 साल पहले जब एक बाउंसर ने ख़त्म कर दिया था भारत

in #india2 years ago

नीति को अपडेट किया है
हमने अपनी कुकीज़ और गोपनीयता की नीति में अहम बदलाव किए हैं, आपको जानना चाहिए कि इसका आप पर और आपके डेटा पर क्या असर होगा.

ओके
जानें कि क्या बदला है
BBC News, हिंदी
सामग्री को स्किप करें
सेक्शन
होम पेजकोरोनावायरसभारतविदेशमनोरंजनखेलविज्ञान-टेक्नॉलॉजीसोशलवीडियो
नरी कॉन्ट्रेक्टरः 60 साल पहले जब एक बाउंसर ने ख़त्म कर दिया था भारत के क्रिकेट कप्तान का करियर
रेहान फ़ज़ल
बीबीसी संवाददाता
3 घंटे पहले
नरी कॉन्ट्रेक्टर
इमेज स्रोत,NARI CONTRACTOR
भारत के पूर्व कप्तान नरी कॉन्ट्रेक्टर के सिर में 60 साल पहले डाली गई मेटल (धातु) प्लेट को सर्जरी के जरिए निकाल दिया गया है. बाउंसर चार्ली ग्रिफ़िथ की एक बाउंसर गेद से उनके सिर में चोटी लगी और उनके अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर का अंत हो गया था.

क्या थी वह घटना
इस घटना तक नरी 10 टेस्ट मैचों में भारत का नेतृत्व कर चुके थे, वो न सिर्फ़ टीम के प्रमुख बल्लेबाज़ थे बल्कि पारी की शुरुआत भी करते थे और उनकी तेज़ गेंदबाज़ी खेलने की क्षमता के बारे में किसी को कोई संदेह नहीं था.

वर्ष 1962 के वेस्टइंडीज़ दौरे में दूसरे और तीसरे टेस्ट के दौरान भारतीय टीम बारबाडोस के साथ एक अभ्यास मैच खेल रही थी._124074228_nari.jpg.webp