भारतीय नौसेना में शामिल हुआ Romeo, जानिए इस भरोसेमंद हेलिकॉप्टर की ताकत

in #wortheum2 years ago

D2DBB699-22E6-4D71-A230-A8095B63CB04.jpeg भारतीय नौसेना (Indian Navy) में दो रोमियो हेलिकॉप्टर (Romeo Helicopter) शामिल हुए हैं. रोमियो नाम पर मत जाइए. इसका असली नाम है एमएच 60आर मल्टी रोल हेलिकॉप्टर (MH 60R Multi-Role Helicopter). इसके नाम में लगा R ही रोमियो का शॉर्टफॉर्म है. अभी 21 हेलिकॉप्टर और आएंगे. इनके आने में करीब तीन साल और लगेंगे. इस हेलिकॉप्टर को भारतीय नौसेना के स्वदेशी विमानवाहक युद्धपोत IAC Vikrant पर भी तैनात किया जा सकता है. एमएच 60आर मल्टी रोल हेलिकॉप्टर (MH 60R Multi-Role Helicopter) को अमेरिका की स्कोरस्की एयरक्राफ्ट कंपनी ने बनाया है. रोमियो हेलिकॉप्टर (Romeo Helicopter) के कुल मिलाकर पांच वैरिएंट्स हैं. इसके अलावा इनके एक्सपोर्ट क्वालिटी के हिसाब से बदलाव किया जाता है. इनका उपयोग निगरानी, जासूसी, वीआईपी मूवमेंट, हमला, सबमरीन खोजना और उसे बर्बाद करने में काम आ सकता है. इसे कई तरह के कामों में लगा सकते हैं. 08629064-ED61-49A6-9ED8-1710419617D7.jpeg